Karnataka ADR Report: सिद्धारमैया कैबिनेट में 32 में से 24 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले, 31 ‘धनकुबेर’

Mon, May 29 , 2023, 03:50 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

कर्नाटक। कर्नाटक की नई सरकार (new government of Karnataka) अपने फुल फॉर्म में आ गई है. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Chief Minister Siddaramaiah) अपने कैबिनेट का विस्तार भी कर लिए हैं और विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. सिद्धरमैया कैबिनेट (Siddaramaiah cabinet) में कुल 32 मंत्रियों को शामिल किया गया है. सिद्धरमैया कैबिनेट के मंत्री भी आपराधिक मामलों से अछूते नहीं है. 32 में से 24 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 32 मंत्रियों में से 31 करोड़पति है, जिनकी औसत संपत्ति 119.06 करोड़ रुपए के आसपास आंकी गई है. जबकि सिद्धारमैया ने अपनी सपंत्ति 51 करोड़ रुपए घोषित की है जबकि 23 करोड़ रुपए से अधिक की देनदारी है.
इन मंत्रियों में सबसे धनी डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार हैं जिन्होंने 1,413.80 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है. मंत्रियों में सबसे कम संपत्ति रखने के मामले में तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा हैं, जिनके पास मात्र 58.56 लाख रुपए की संपत्ति है.
इकलौती महिला मंत्री भी करोड़पति
वहीं, कैबिनेट में जगह पाने वाली एकमात्र महिला विधायक लक्ष्मी आर हेब्बलकर भी करोड़पति हैं. इनके पास 13 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है और इन्होंने 5 करोड़ रुपए से अधिक की देनदारी घोषित की है. देनदारी के मामले में डीके शिवकुमार पहले नंबर पर हैं. कनकपुरा सीट से जीत हासिल करने वाले शिवकुमार ने चुनाव आयोग के हलफनामे में 265 करोड़ रुपए देनदारी घोषित की है.
6 मत्रियों की शिक्षा 8वीं से 12वीं के बीच
अब बात मंत्रियों की शिक्षा की कर लेते हैं. कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में 6 ऐसे मंत्री है जिन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं के बीच घोषित की है जबकि 24 मंत्री ऐसे हैं जो या तो ग्रेजुएट या फिर उससे अधिक की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं. दो मंत्री डिप्लोमा धारक है.
सिद्धरमैया कैबिनेट में शामिल कुल मंत्रियों में से 18 ऐसे हैं जिनकी उम्र 41 से 60 साल के बीच है. 14 मंत्रियों की उम्र 60 से 80 साल के बीच है. बता दें कि कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार और आठ अन्य मंत्रियों के शपथ लेने के बाद शनिवार को 24 और मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है. इन मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups