नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल-2023 (IPL 2023) के फाइनल में स्थान बना लिया है. मंगलवार को खेले गए कवालिफायर-1 मुकाबले में सीएसके ने लीग मैच में शीर्ष पर रहकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस (Chennai Super Kings VS Gujarat Titans) को 15 रन से पराजित किया. चेन्नई के चेपॉक पर खेले गए इस मैच में सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के 60 और डेवोन कोनवे के 40 रनों की मदद से 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए. जवाब में शुभमन गिल (42) और राशिद खान (30) के अलावा गुजरात टाइटंस के सभी बैटर नाकाम रहे और टीम 157 रन ही बना सकी. गायकवाड़ को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
बाउंड्री पर भी जश्न मनाने दिखे थे ब्रावो
15 रन की इस जीत के साथ फाइनल में स्थान बनाते हुए सीएसके खेमा जश्न में डूब गया.होटल रूम की लिफ्ट में टीम के प्लेयर्स ने डांस किया. इस दौरान सबसे अधिक जोश में सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)नजर आए जो तुषार देशपांडे और अन्य खिलाड़ियों के साथ जमकर थिरके. इससे पहले,जब मैच के आखिरी क्षणों में जीटी के मोहम्मद शमी का कैच दीपक चाहर ने लपका था तब भी ‘डीजे ब्रावो’को बाउंड्री के बाहर जश्न मनाते हुए देखा गया था.
10वीं बार फाइनल में पहुंची है CSK
एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में स्थान बनाया है. इस दौरान वर्ष 2010,2011, 2018 और 2021 में चैंपियन रही है.टीम सबसे अधिक 10 बार फाइनल में पहुंची है. टीम 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था.पिछले सीजन में सीएसके की टीम खराब प्रदर्शन करते हुए 9वें स्थान पर रही थी लेकिन इस बार अपने खेल के स्तर को ऊंचा उठाते हुए उसने फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतने के मजबूत इरादे जता दिए हैं.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, May 24 , 2023, 12:46 PM