मुंबई. विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए रविवार 21 मई का दिन वैसा ही साबित हुआ, जैसा पिछले 15 साल से मई या जून की अलग-अलग तारीखें. इन 15 साल में 7 हजार से ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले, 7 शतक भी जमाए लेकिन नतीजा नहीं बदल सका. विराट कोहली को फिर आईपीएल से दर्द मिला. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ से चूकने के साथ ही खिताब का सपना 16वीं बार भी टूट गया. लेकिन कोहली का एक और दर्द है, जिसने ज्यादा लोगों को टेंशन दी होगी.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के दुलारे स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने फैंस को कम से कम दो घंटे की खुशी तो दी. कोहली ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ एक दमदार शतक जमाया. ये शतक हालांकि, मनचाहा नतीजा नहीं ला सका क्योंकि बैंगलोर हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
कोहली का वो दर्द, जो दे गया टेंशन
इस हार का दर्द विराट कोहली समेत RCB के सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर साफ था. स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक फैंस भी इस दर्द और दुख को महसूस कर रहे थे. लेकिन जो कोहली और बैंगलोर के फैन भी नहीं थे, उनके लिए कोहली का दर्द टेंशन देने वाला रहा. ये दर्द भावनाओं का नहीं, बल्कि चोट का था. सुनने में अजीब लग सकता है क्योंकि ये नजारे बेहद दुर्लभ रहे हैं लेकिन विराट इस मैच के दौरान चोटिल हो गए.
बैंगलोर की टीम जब गुजरात के बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने की जी-जान से कोशिश कर रही थी, तब कोहली ने इसमें अपना योगदान दिया. 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली ने विजय शंकर का कैच लपका और इस कोशिश में उनका घुटना मैदान पर जोर से लगा.
कैच लपकने के बाद कोहली दर्द में दिखे और उन्हें चलने में परेशानी का अनुभव हुआ. नतीजा ये हुआ कि कोहली को इसके बाद मैच खत्म होने तक डगआउट में ही बैठे रहना पड़ा और वहीं से टीम की हार देखनी पड़ी. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि विराट की ये चोट कहीं मुश्किलें तो खड़ी नहीं करेगी?
क्यों कोहली की चोट चिंता का कारण?
असल में कोहली की चोट से सबसे ज्यादा टेंशन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम इंडिया मैनेजमेंट को हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल तो 28 मई को खत्म हो जाएगा लेकिन टीम इंडिया को इसके बाद 7 जून से लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. पहले ही कई बड़े खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं और उस पर अगर कोहली भी चोटिल हो जाएंगे तो टेंशन होना लाजिमी है.
अब चोट कितनी गंभीर है ये तो कुछ वक्त के बाद ही पता चल पाएगा. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद जो नजारे दिखे, वो शायद टेंशन को थोड़ा कम करें. हां, कोहली के चेहरे पर हार का दुख और दर्द दिख रहा था लेकिन खिलाड़ियों से मिलते हुए और चिन्नास्वामी का पूरा चक्कर लगाते हुए वह किसी तरह के दर्द में नहीं दिखे. इसलिए उम्मीद तो यही होगी कि सब कुछ ठीक रहे.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, May 22 , 2023, 12:08 PM