Virat Kohli Century Record: एक शतकीय पारी, हैदराबाद में विराट कोहली की जय-जय

Fri, May 19 , 2023, 11:13 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

दर्ज हुए कई रिकॉर्ड 
नई दिल्लीः
पूरे 1490 दिन के बाद आईपीएल में वो मौका आ ही गया, जिसका काफी समय से इंतजार था. सुपरस्टार भारतीय बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2023 सीजन में शतक जमा ही दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ कोहली ने गुरुवार 18 मई की शाम एक जबरदस्त शतक जमाया. इस शतक के साथ कोहली ने 2019 से चला आ रहा इंतजार तो खत्म किया ही, साथ ही कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किये.
हैदराबाद में प्लेऑफ की रेस केे लिहाज से बैंगलोर के लिए ये मैच अहम था. विराट कोहली (100) ने ऐसे मौके पर शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई. कोहली ने इससे पहले 19 अप्रैल 2019 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछला आईपीएल शतक जमाया था. हैदराबाद में कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने मिलकर टीम के लिए कुछ खास मुकाम भी हासिल किये.
एक शतक, कई कमाल

  1. विराट कोहली का आईपीएल में ये छठा शतक है. इस तरह वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी पर आ गए हैं. गेल की भी 6 सेंचुरी हैं.
  2. इतना ही नहीं, कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले भी रिकॉर्ड कोहली के ही नाम था.
  3. साथ ही कोहली एक टीम के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. कोहली के सभी 6 शतक बैंगलोर के लिए आए हैं. इस तरह उन्होंने गेल (5- बैंगलोर) और जॉस बटलर (5- राजस्थान रॉयल्स) को पीछे छोड़ दिया.
  4. कोहली ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया. वह आईपीएल इतिहास में पहले बल्लेबाज हैं, जिसने 3 बार सिक्स जमाकर शतक पूरा किया.
  5. विराट कोहली ने बैंगलोर के लिए 7500 रन (आईपीएल और चैंपियंस लीग मिलाकर) पूरे कर लिये हैं. वह एक टीम के लिए 7500 टी20 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
  6. इस मैच में कोहली से पहले हैदराबाद के हेनरिक क्लासन ने भी शतक जमाया था. इस तरह ये आईपीएल के इतिहास में पहला मैच है, जहां दोनों टीमों की ओर से शतक लगे हैं.
  7. आईपीएल में ये तीसरा मौका है, जब एक मैच में दो शतक लगे हैं और तीनों में बैंगलोर शामिल रही है. 2016 में बैंगलोर के लिए कोहली और एबी डिविलियर्स ने शतक लगाए थे. वहीं 2019 में हैदराबाद की ओर से ये कमाल हुआ था. तब डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल किया था.
  8. कोहली और फाफ डुप्लेसी के बीच 172 रनों की साझेदारी हुई. ये इस सीजन में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. पिछला रिकॉर्ड (148) भी इन दोनों के ही नाम था.
  9. कोहली-डुप्लेसी की साझेदारी इस सीजन में शानदार रही है. दोनों ने एक साथ बैटिंग करते हुए 13 पारियों में 872 रन बनाए हैं. आईपीएल इतिहास में किसी भी ओपनिंग जोड़ी का एक सीजन में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.  

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups