नई दिल्ली. ठीक 10 दिन बाद दुनिया को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का चैंपियन मिल जाएगा. 10 टीमों की लड़ाई मुकाम तक पहुंच जाएगी. आईपीएल के इस सीजन ने दुनिया को कई नए खिलाड़ी दिए, जिन पर फ्रेंचाइजियों की हर एक फ्रेंचाइजी की नजर पड़ गई है. वहीं 6 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके नाम से ही टीमों ने अपने कान पकड़ लिए. आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद इन 6 खिलाड़ियों की शामत आने वाली है.
बेन स्टोक्स(Ben Stokes), सैम करन, हैरी ब्रूक, जोफ्रा आर्चर, दिनेश कार्तिक और पृथ्वी शॉ वो खिलाड़ी हैं, जिन पर फ्रेंचाइजियों ने पैसों की बारिश की, मगर वो इस सीजन टीम के लिए पैसा वसूल वाला प्रदर्शन नहीं कर पाए और अब इन 6 खिलाड़ियों पर तलवार लटक गई है.
बेन स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करने के लिए पिछले साल आईपीएल से हट गए थे, मगर फिर आईपीएल 2023 के ऑक्शन में वो शामिल हुए और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा. वो इस सीजन अभी तक सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए. 3 अप्रैल को उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पिछला आईपीएल मैच खेला. दोनों ही मैचों में न तो वो बल्ले से चल पाए और ना गेंद से खाता खोल पाए. इसके बाद ऐसी भी खबर आई कि वो एशेज सीरीज के चलते आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करेंगे. स्टोक्स ने इस सीजन सिर्फ एक ही ओवर फेंका था. ऐसे में चेन्नई के लिए ये काफी महंगा सौदा साबित हुआ.
सैम करन (Sam Karan) के रूप में पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी खरीदारी की थी. सैम करन को पंजाब ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंजाब ने इस उम्मीद से सैम करन पर पैसों की बारिश की थी कि वो टीम की किस्मत बदल सके, मगर अब पंजाब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. सैम करन ना तो विकेट ले पा रहे हैं और ना ही उनके बल्ले से रन निकल पा रहे हैं. 13 मैचों में वो एक फिफ्टी सहित कुल 227 रन ही ठोक पाए. वहीं कुल 9 विकेट ले पाए.
हैरी ब्रूक (Harry Brook)आईपीएल 2023 में पहली बार खेल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13. 25 करोड़ रुपये में खरीदा था. ब्रूक ने 10 मैचों में कुल 190 रन बनाए. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 100 रन ठोके थे. जिसके बाद लग रहा था कि वो फॉर्म में आ गए हैं, मगर इस शतक के बाद तो फिफ्टी तो दूर वो 20 रन तक नहीं पहुंच पाए. लगातार 2 बार तो वो खाता तक नहीं खोल पाए. हैदराबाद भी ब्रूक के इस प्रदर्शन के बाद खुद को ठगा हुआ ही महसूस कर रही होगी.
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने ये जानते हुए भी 8 करोड़ रुपये में खरीदा कि वो चोटिल हैं और 2022 वाला सीजन नहीं खेल पाएंगे. आर्चर ने 2023 में वापसी की, मगर उनकी जिस ताकत के चलते मुंबई ने उन पर करोड़ों रुपये खर्च किए थे, वो गायब दिखी. वो 5 मैच खेलकर इस सीजन से भी बाहर हो गए हैं. 5 मैचों में भी वो महज 2 विकेट ही ले पाए थे. आर्चर की चोट पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड लगातार नजरें बनाए हुए हैं. उनकी फिटनेस और प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik)को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले सीजन मेगा ऑक्शन में 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन तो उन्होंने 16 मैचों में 330 रन ठोककर भारतीय टीम में भी वापसी कर ली थी, मगर इस सीजन वो 12 मैचों में 12.73 की औसत से महज 140 रन ही बना पाए. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, उनकी विकेटकीपिंग को देखकर भी बेंगलुरु को पछतावा हो रहा होगा. उनकी खराब विकेटकीपिंग के चलते तो आरसीबी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच गंवा बैठी थी. आखिरी गेंद पर लखनऊ को एक रन चाहिए था, मगर जल्दबाजी में कार्तिक गेंद को पकड़ नहीं पाए और गेंद उनके हाथों से निकल गई. इस मौके का फायदा उठा नॉन स्ट्राइकर रवि बिश्नोई ने एक रन पूरा कर लिया. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि कार्तिक का ये आखिरी सीजन है.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज हैं. वो शुरुआत से ही इस टीम का हिस्सा है. दिल्ली के लिए उनके कुछ सीजन अच्छे गए, मगर पिछले 2 सीजन उनके काफी खराब गए. पिछले साल उन्होंने 10 मैचों में 28.30 की औसत से 283 रन बनाए थे. जबकि इस सीजन तो उनका प्रदर्शन और भी बुरी तरह से गिर गया. वो 7 मैचों में 14.42 की औसत से महज 101 रन ही बना पाए. इसमें से भी 58 रन उन्होंने पंजाब के खिलाफ उस समय बनाए, जब 6 मैचों में मौका देने के बावजूद वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. करीब महीनेभर टीम से बाहर रहने के बाद पंजाब के खिलाफ उन्होंने वापसी की और फिफ्टी ठोकी, मगर उनकी फॉर्म आने में काफी देरी हो गई. जब तक वो फॉर्म में लौटे, उनकी टीम आईपीएल 2023 से ही बाहर हो गई. लगातार 2 सीजन से गिरता उनका प्रदर्शन उनके लिए समस्या खड़ी कर सकता है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, May 19 , 2023, 10:38 AM