Delhi Capitals: आखिर IPL में दिल्ली के चारों पहिए पंक्चर क्यों हो जाते हैं? जानिए क्या है दिक्कत

Wed, May 17 , 2023, 04:45 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. 2008 से 2023 आ गया. दिल्ली खाली हाथ थी, खाली हाथ है. एक अदद खिताब का इंतजार कायम है. दिल्ली के फैंस मायूस हैं. इस बार भी प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम दिल्ली की ही है. इतना ही नहीं उसके ऊपर 2011 के बाद एक बार फिर आखिरी पायदान पर ‘फिनिश’ करने का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली की टीम को अभी 2 लीग मैच और खेलने हैं. फिलहाल 12 मैच में उसके खाते में 8 प्वाइंट हैं. अगर वो बाकि बचे दोनों लीग मैच जीत भी लेती है तो भी 12 प्वाइंट ही होंगे.
जो फैंस के जख्म पर मरहम भले ही लगा दें लेकिन हाथ तो खाली ही रहेंगे. इन 2 में से एक मैच आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ है. दूसरा मैच 20 तारीख को चेन्नई सुपरकिंग्स (chennai superkings) से है. पंजाब और चेन्नई की टीम दिल्ली को कोई मौका देंगी इसकी उम्मीद कम ही है. यानी कुल मिलाकर अब दिल्ली की टीम को अपनी साख बचानी है.

2020 में खेला इकलौता फाइनल
दिल्ली के पास अगर अपने फैंस को देने के लिए कुछ है तो वो है साल 2020. साल 2020 में दिल्ली की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. मुकाबला दुबई में था. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) टीम के कप्तान हुआ करते थे. 20 ओवर में दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर 156 रन जोड़े थे. इसमें श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों के अर्धशतक थे.
मुंबई की टीम के सामने 157 रन का लक्ष्य था. रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरूआत की. उनके जोड़ीदार थे क्विंटन डी कॉक. क्विंटन डीकॉक जब आउट हुए तब टीम का स्कोर सिर्फ 4.1 ओवर में 45 रन था. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में इशान किशन का अच्छा साथ मिला और मुंबई ने ये मुकाबला सिर्फ 18.4 ओवर में ही जीत लिया था. इससे पहले दिल्ली की टीम 4 बार तीसरी पायदान पर भी रही है. लेकिन इस बार की कहानी तो चिंताजनक है.
टीम की असली दिक्कत क्या है
यूं तो ये अपने आप में बड़ी बहस और जांच का मुद्दा है कि साल दर साल दिल्ली की दिक्कत क्या रही है. लेकिन अगर सिर्फ इस सीजन की बात करें तो निश्चित तौर पर दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) का ‘फेल्योर’ पूरी यूनिट के नाकाम होने जैसा है. टीम के नामी गिरामी विदेशी खिलाड़ी नहीं चले, मिडिल ऑर्डर में देसी खिलाड़ियों ने अपना रोल नहीं निभाया. कप्तान डेविड वॉर्नर की बात अलग से करेंगे. उनके अलावा बाकि खिलाड़ियों की बात करते हैं. मिचेल मार्श ने 9 मैच में 128 रन बनाए. फिल सॉल्ट ने सात मैच में 189 रन बनाए. राइली राउसो ने 7 मैच में 127 बनाए.
देसी खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा. उन्होंने 6 मैच में 47 रन बनाए. गेंदबाजों की हालत भी ऐसी ही रही. एनरिख नॉर्ख्या समेत तमाम बड़े नामों ने निराश ही किया. ऋषभ पंत की कमी जबरदस्त तरीके से खली. जो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.

कप्तान की रणनीति और सोच पर भी सवाल
डेविड वॉर्नर दिल्ली (David Warner Delhi) की कमान संभाल रहे थे. डेविड वॉर्नर को इस लीग में खिताब जीतने का अनुभव है. जो उन्होंने हैदराबाद को 2016 में दिलाया था. लेकिन इस सीजन में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर सवाल उठे. वॉर्नर ने 12 मैच में 384 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने ही सबसे ज्यादा रन बनाए. लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 126.73 की रही. इस स्ट्राइक रेट से स्कोरबोर्ड पर औसत रन ही जमा हुए. दिलचस्प बात ये है कि इस सीजन में अभी तक खेले 12 मैच के बाद फिल सॉल्ट को छोड़कर एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है जिसका स्ट्राइक रेट 150 के आस-पास हो.
अब कप्तानी की बात करते हैं इस सीजन में दिल्ली के लिए सबसे बेहतरीन और कंसिसटेंट प्रदर्शन अक्षर पटेल का रहा. उन्होंने ऑलराउंडर की भूमिका को सही तरीके से निभाया. उन्होंने 12 मैच में 268 रन बनाए. साथ ही 10 विकेट लिए. बावजूद इसके उनकी भूमिका को सीमित रखा गया. बल्लेबाजी क्रम में उन्हें ऊपर नहीं भेजा गया. इस सीजन में जो बड़े मुद्दे रहे उसमें से एक मुद्दा ये भी था.

रिकी पॉन्टिंग- सौरव गांगुली की खिचड़ी
रिकी पॉन्टिंग और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) विश्व क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम है. सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा कामयाबी दिलाने वाले कप्तान हैं. दोनों ही टीम के साथ खासे ‘एक्टिव’ रहते हैं. लगभग हर मैच में डगआउट में नजर आते हैं. लेकिन इनकी सोच-समझ का फायदा टीम को मिलता हुआ नहीं दिखता है. दिल्ली की टीम ने पूरे सीजन में ऐसा कोई कारनामा नहीं किया जिसमें गांगुली या पॉन्टिंग की सोच दिखाई दी हो. धीमी जुबां ही सही लेकिन ये बात भी हो रही है कि दरअसल टीम के साथ नाम तो बड़े बड़े आ गए हैं लेकिन उनका रोल सही तरीके से तय नहीं किया गया है. टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे एक कहानी ये भी है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups