WTC 2023 : गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) की तूफानी पारी देखने को मिली. उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में एक स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. वही, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी आईपीएल में लगातार फ्लॉप हो रहा है. अगर उसका बल्ला WTC में नहीं चला तो ट्रॉफी हाथ से निकल सकती है.
जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आएं हैं. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने सिर दर्द बढ़ा दिया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है. रोहित शर्मा बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ भले ही 18 गेंदों में 29 रन बनाए. लेकिन उनके फॉर्म में कंसिस्टेंसी नहीं है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में रोहित 8 गेंदों में 7 रन बना सके थे.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तो रोहित शून्य पर ही आउट हो गए थे. रोहित का यह खराब फॉर्म वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय फैंस का सिर दर्द बन सकता है. उनके खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया को ट्रॉफी भी गंवानी पड़ सकती है. क्योंकि रोहित शर्मा टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जब उनका बल्ला चलता है तो सामने वाली टीम घुटने टेक देती है.
रोहित शर्मा का आईपीएल 2023 अब तक बेहद ही खराब रहा है. वह इस आईपीएल में सिर्फ एक बेहतरीन पारी खेल सके हैं. इसके अलावा किसी मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला है. रोहित ने अब तक 12 मैचों में सिर्फ 220 रन बनाए है. उनका औसत 18 के आस पास का रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट 128 के करीब. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 12 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. फाइनल के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है. (AP)



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, May 13 , 2023, 11:23 AM