नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया. जिसमें युवा बैटर यशस्वी जायसवाल (batsman Yashasvi Jaiswal) की तूफानी पारी देखने को मिली. उन्होंने आईपीएल का सबसे तेज पचासा जड़ा. जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदो में ही हॉफ सेंचुरी जड़ दी. मैच के दौरान 13वें ओवर में कुछ ऐसी घटना घटी जिसे देखकर आप भी काफी खुश हो जाएंगे.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने काफी तेजी से स्कोर चेज किया. 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर क्रीज पर संजू सैमसन मौजूद थे. उन्होंने सुयश शर्मा की गेंद को डिफेंड किया. उस समय राजस्थान को जीत के लिए 4 रन चहिए थे. सैमसन चाहते तो वो चौका या छक्का लगाकर मैच जीता सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. सैमसन ने यशस्वी जायसवाल को शतक के लिए मौका देना चाहा.
14वां ओवर केकेआर के शार्दुल ठाकुर करने आए. शार्दुल ठाकुर ने जायसवाल को बड़ा शॉर्ट मारने से रोकने के लिए वाइड यॉर्कर गेंद डाली. जायसवाल इस गेंद पर छक्का नहीं लगा सके. लेकिन, वह इस गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाने में कामयाब हुए और उन्हें चौका मिला. इस तरह राजस्थान ने मैच जीत लिया और यशस्वी जयसवाल 97 रन बना सके. फैंस ने भी संजू सैमसन की इस दिल छू लेने वाली हरकत पर अच्छे रिएक्शंस दिए.
राजस्थान ने टॉप 3 में बनाई जगह
राजस्थान रॉयल्स केकेआर के खिलाफ इस मैच से पहले 5वें स्थान पर थी. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करते ही टॉप 3 में जगह बना ली है. प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. उनके खाते में कुल 12 प्वाइंट्स हो गए हैं. उनका नेट रन रेट भी काफी अच्छा है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, May 12 , 2023, 10:23 AM