India vs Pakistan. भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले (high voltage contest) का पूरी दुनिया को इंतजार रहता है. दरअसल दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट (ICC tournament) में ही आमने- सामने होती है. इस साल भी दोनों के बीच मुकाबला खेला जाना है. ये मुकाबला इस वजह से और भी हाईवोल्टेज हो गया है, क्योंकि पाकिस्तान भारतीय जमीं पर खेलेगा. वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. यानी भारतीय जमीं पर लंबे समय बाद दोनों की टक्कर होगी. 2016 के बाद पहली बार भारत घर में पाकिस्तान को चुनौती देगा.
बीसीसीआई इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर खास प्लानिंग भी कर रहा है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है, क्योंकि इस स्टेडियम की कैपिसिटी 1 लाख के करीब है और बोर्ड को उम्मीद है कि इस मुकाबले के लिए विदेश से भी फैंस भारत आएंगे.
आईपीएल के बाद शेड्यूल का ऐलान
बीसीसीआई ने अभी तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया. आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद बोर्ड शेड्यूल का ऐलान करेगा, जाएगा. मगर इस पर तेजी से काम हो रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक आईपीएल का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में ही खेला. रिपोर्ट के अनुसार अगर सब कुछ शेड्यूल के अनुसार होता है तो टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को हो जाएगा.
बेंगलुरु और चेन्नई में खेलेगा पाकिस्तान!
वर्ल्ड कप के मैचों के लिए नागपुर, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर और धर्मशाला को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. पाकिस्तान अपने ज्यादातर मुकाबले सुरक्षा कारणों के चलते बेंगलुरु और चेन्नई में खेल सकता है.
वर्ल्ड कप से हटने की दी थी धमकी
हालांकि इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम के भारत आने को लेकर स्थिति अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाई है. दरअसल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी वर्ल्ड कप से हटने की धमकी देने लगे थे.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, May 05 , 2023, 11:53 AM