टीम से किया खिलवाड़!
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) भले ही 12 अंकों के साथ टॉप पर है, मगर कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) शायद भाप चुके होंगे कि 20 लाख के बल्लेबाज को बाहर कर उन्होंने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. गुजरात ने 9 में से 6 मुकाबले जीते. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने गुजरात को पिछले मुकाबले में 5 रन से हरा दिया था. गुजरात वापसी करने में माहिर है, मगर पिछले 4 मैचों में टीम के कॉम्बिनेशन में कुछ गड़बड़ी नजर आ रही है. जिसका टीम को नुकसान हो सकता है.
पिछले 4 मुकाबलों में गुजरात की प्लेइंग इलेवन (playing XI of Gujarat) में साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) नजर नहीं आए. शुरुआती 5 मैचों में कमाल की बल्लेबाजी करने के बाद सुदर्शन अगले 4 मैचों से बाहर हो गए. सुदर्शन ने 5 मैचों में 176 रन बनाए. उनका औसत 44 के करीब है. सुदर्शन को बेंच पर बैठाकर पंड्या ने गुजरात के कॉम्बिनेशन को खुद ही खराब कर दिया. बात हार्दिक के औसत की करें तो 8 मैचों में उन्होंने 30.43 की औसत से 213 रन बनाए. जबकि विजय शंकर ने 7 मैचों में 41 की औसत से 205 रन बनाए.
पंड्या ने ली सुदर्शन की जगह
पंड्या ने सुदर्शन को क्यों बाहर किया, ये सवाल पिछले कुछ दिनों से उठ भी रहे हैं. सुदर्शन को बाहर करने के बाद हार्दिक पंड्या ने उनकी जगह ले ली और वो नंबर 4 से 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरने लगे. जबकि गुजरात के लिए नंबर 4 पर अब विजय शंकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. यानी गुजरात के टॉप 4 बल्लेबाज दाएं हाथ के हो गए हैं. जबकि पहले टॉप ऑर्डर में सुदर्शन एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज थे.
कप्तान ने बिगाड़ा कॉम्बिनेशन
गुजरात के पास डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, मगर वो मिडिल और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है कि गुजरात को साई सुदर्शन जैसे प्रॉपर बल्लेबाज की सख्त जरूरत होने लगी है, जो तीसरे नंबर पर आकर पारी को संभाल सके और एक छोर को संभाल सके, मगर उन्हें बाहर करके पंड्या ने खुद ही टीम के साथ खिलवाड़ कर दिया.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, May 05 , 2023, 11:06 AM