नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कमाल ही कर दिया. इस टीम ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 215 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया वो भी 7 गेंद पहले. मुंबई की इस जीत के नायक इशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे. दोनों ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोके और दोनों के बीच जबरदस्त शतकीय साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दम पर ही मुंबई ने लगातार दूसरी बार 200 से ज्यादा रनों का स्कोर चेज़ किया. वैसे आपको बता दें मैच के बाद इशान किशन अपने बैटिंग पार्टनर सूर्यकुमार यादव से थोड़ा निराश दिखे.
इशान किशन क्यों निराश थे इसकी वजह उन्होंने आईपीएल के एक वीडियो में जाहिर की. इशान किशन ने सूर्यकुमार यादव के सामने कहा कि वो इसलिए निराश हैं क्योंकि जब भी वो रन बनाते हैं तो सूर्या का बल्ला भी चलता है. सारी सुर्खियां सूर्यकुमार यादव बटोर ले जाते हैं. इशान किशन ने ये बात मजाक ही मजाक में कही. साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ की. खासतौर पर उन्होंने जिस तरह से सैम कर्रन के ओवर में रन बनाए, उससे इशान काफी इंप्रेस नजर आए.
Explosive partnership



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, May 04 , 2023, 02:23 AM