नई दिल्ली: हार्दिक ने मैच में पूरे 19 ओवर बैटिंग की. मतलब 120 गेंदों के खेल में 114 गेंदों तक वो क्रीज पर खड़े रहे. नाबाद भी रहे. पर जीत नहीं दिला सके.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के सामने जीत के लिए बस 131 रन का लक्ष्य रखा था. IPL 2023 में अब तक जिस तरह का परफॉर्मेन्स गुजरात टाइटंस का रहा था, उसे देखते हुए सफल चेज की उम्मीद थी. हार्दिक ने वो लौ जलाई भी, लेकिन उससे वो उजियारा नहीं फैला सके.
114 गेंदों तक क्रीज पर रहे, पर जीत नहीं दिला सके पंड्या
131 रन के चेज में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya') के कदम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की क्रीज पर पहले ओवर की आखिरी गेेंद पर साहा के आउट होने के बाद पड़े थे. वो दूसरे ओवर की पहली गेंद से लेकर 20वें ओवर की अंतिम गेंद तक जमे रहे. इस दौरान53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 59 रन भी बनाए. पर जीत के लिए जरूरी बच गए 5 रन नहीं बने. वही दोनों टीमों के बीच जीत और हार का अंतर बन गया.
पंड्या ने खुद को बताया हार का ‘दोषी’
पॉइंट्स टैली में सबसे नीचे की टीम से टॉप पर बैठी गुजरात टाइटंस हार गई. इस नतीजे के बाद जब बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या से वजह पूछी गई तो उन्होंने सारा ठीकरा खुद पर फोड़ लिया. उन्होंने गुजरात की हार का दोषी खुद को करार दिया. उन्होंने कहा कि मुझे मैच फिनिश करना चाहिए था, जो मैंने नहीं किया.
पंड्या ने आगे कहा कि ऐसा तब हुआ जब विकेट बल्लेबाजी के माकूल थी. मुझे लगता है कि हमने दूसरे छोर से चटकते विकेटों का दबाव कुछ ज्यादा ले लिया. मैंन गुजरात की हार में विकेट के रोल को अहम नहीं मानता.
आखिरी ओवर में चाहिए थे बस 12 रन, फिर क्या हुआ?
गुजरात को दिल्ली के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने रह गए थे. हार्दिक के होते 6 गेंदों पर इतने रन की उम्मीद हर कोई कर सकता है. लेकिन, इशांत शर्मा के अनुभव के आगे हार्दिक पंड्या का पावर जवाब दे गया. इस ओवर में तेवतिया के तौर पर गिरे एक विकेट के साथ सिर्फ 6 रन ही बने, जिसमें 3 रन ही हार्दिक ने बनाए. वैसे जो आखिरी ओवर में पंड्या नहीं कर पाए सिर्फ वही सच नहीं रहा. सच ये भी रहा कि अपनी इनिंग की अंतिम 14 गेंदों पर वो एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए, जिससे हार गया गुजरात.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, May 03 , 2023, 10:38 AM