IPL 2023 News: आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन ये खिलाड़ी हर मैच में अपनी टीम का भरोसा तोड़ रहा है. ये खिलाड़ी अपने खराब खेल के चलते टीम इंडिया से बाहर किया गया था और अब इस खिलाड़ी के आईपीएल करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है. IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. दिनेश कार्तिक पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. अब दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर (IPL career) पर भी तलवार लटकी हुई है. दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में दिनेश कार्तिक ने 12.38 की औसत से सिर्फ 99 रन बनाए हैं. ऐसे में अब अगले सीजन से ये क्रिकेटर आईपीएल में खेलता नजर नहीं आएगा.
जल्द लेना पड़ेगा संन्यास!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से दिनेश कार्तिक एक सीजन के लिए 5.50 करोड़ रुपये लेते हैं. IPL 2023 में दिनेश कार्तिक को अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है. IPL 2023 में दिनेश कार्तिक अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में दिनेश कार्तिक 11 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए.
आईपीएल में अभी तक कुल 238 मैच खेले
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अभी तक कुल 238 मैच खेले है. इन मैचों में दिनेश कार्तिक ने 26.17 की औसत से 4475 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 अर्धशतक देखने को मिले हैं. वहीं, आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक ने 9 मैचों में सिर्फ 99 रन ही बनाए हैं. दिनेश कार्तिक के लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी लगभग बंद हैं. दिनेश कार्तिक नवंबर 2022 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे, इसके बाद वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, May 02 , 2023, 11:24 AM