Kohli vs Gambhir: क्या रंग लाएगी विराट और गौतम की लड़ाई? 

Tue, May 02 , 2023, 10:47 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली: तारीख 1 मई 2023. IPL में 10 साल पुरानी दुश्मनी एक बार फिर से जोर पकड़ती है. विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli and Gautam Gambhir) एक दूसरे से फिर झगड़ते दिखते हैं. इस झगड़े की वजह आप LSG और RCB के बीच लखनऊ में खेले मैच में ही तलाशेंगे. पर ऐसा नहीं है. जो लड़ाई लखनऊ में दिखी, उसकी लौ लगभग 503 घंटे पहले ही जल चुकी थी. इस लड़ाई की शुरुआत हो चुकी थी बेंगलुरु से. 10 अप्रैल 2023 बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने सामने थे.

 


10 अप्रैल को गंभीर ने ऐसा क्या किया?
10 अप्रैल को बेंगलुरू में खेला वो मैच लखनऊ की टीम जीत जाती है. और, उस जीत की खुशी में लखनऊ के डगआउट में बैठे बाकी खिलाड़ी तो सिर्फ उछलते हैं, लेकिन गंभीर एक इशारा करते हैं. मुंह पर उंगली रखकर ये इशारा उन्होंने RCB के फैंस को किया था. शायद वो ये कहना चाह रहे हों कि शोर ना मचाएं, उन्हें जीतना आता है.

 

 


 503 घंटे पुरानी घटना का नतीजा!
तब बेंगलुरु में किए गौतम गंभीर के किए उस इशारे पर काफी बवाल मचा था. अब लखनऊ में उसका असर दिखा. RCB ने जब LSG को उसके घर में हराकर हिसाब बराबर किया तो विराट कोहली ने लखनऊ के फैंस को टारगेट नहीं किया बल्कि उसी से उलझ पड़े, जिसने चिन्नास्वामी में RCB के फैंस को शांत हो जाने का इशारा किया था.
13 दिन या यूं कहें कि 500 घंटे से भी ज्यादा हो चुके थे इस बदले की आग को विराट के दिल में जलते हुए. ये पूरा तो लखनऊ में RCB की जीत के बाद हुआ ही, लेकिन इस बीच मैच में भी कुछ ऐसी घटनाएं हुई, जिसने आग में घी डालने जैसा काम कर विराट और गंभीर की लड़ाई को हवा देने का काम किया. जैसे काइल मायर्स का विराट कोहली से आकर कुछ कहना और गंभीर का उन्हें उनसे दूर ले जाना. नवीन उल हक की विराट कोहली के बहस आदि.
खैर, इस घटना से विराट और गंभीर में किसके दिल को ठंडक पहुंची होगी, इसका तो पता नहीं लेकिन इतना जरूर रहा कि क्रिकेट जगत में इनकी और IPL की इमेज पर इसका असर हल्का जरूर पड़ेगा. शायद यही वजह है कि मुरली कार्तिक और मनोज तिवारी जैसे खिलाड़ी BCCI के दखल की मांग कर रहे हैं, ताकि इस तरह की तीखी बहस को रोका जा सके.

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups