नई दिल्ली.बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) अपनी टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं. मैच चाहे घरेलू मैदान पर हो या फिर बाहर, प्रीति हर मैच में नजर आती हैं. टीम का जोश बढ़ाने में भी वो कोई कसर नहीं छोड़ती. टीम में जीत का जज्बा बरकरार रहे, इसके लिए उन्होंने एक बार टीम के सामने ऐसी शर्त रख दी थी कि बाद में उन्होंने खुशी में 120 आलू पराठे बनाए. हालांकि पंजाब किंग्स की मालकिन पराठे बनाते हुए पसीने- पसीने हो गई.
बात 2009 की है, जब आईपीएल साउथ अफ्रीका में खेला गया था. उस समय पंजाब किंग्स का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था और पंजाब के 11 खिलाड़ियों ने मिलकर जो किया, उसके बाद प्रीति ने आलू के पराठे बनाए. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए प्रीति ने कहा कि पहली बार उन्हें लगा था कि, लड़के कितना खाएंगे. सब साउथ अफ्रीका में थे और वहां अच्छे पराठे नहीं मिल रहे थे.
जीत पर बनाए पराठे
तब प्रीति ने उनसे कहा कि वो उन्हें अच्छे पराठे बनाना सिखाएगी. ये देखकर टीम ने उनसे कहा कि वो उनके लिए पराठे बना सकती है. ये सुनकर टीम की मालकिन ने कहा कि वो उनके लिए पराठे तब बनाएगी, जब वो अगला मुकाबला जीतेंगे. पंजाब मैच जीत भी गई और फिर प्रीति ने 120 आलू पराठे बनाए. हालांकि इसके बाद उन्होंने आलू पराठा बनाना बंद कर दिया था. हरभजन सिंह ने इसके आगे बताया कि 20 पराठे तो अकेले इरफान पठान ने ही खा लिए होंगे.
8 में से जीते 4 मैच
आईपीएल 2023 में पंजाब के प्रदर्शन की बात करें तो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम ने 8 में से 4 मुकाबले जीते और 4 गंवा दिए. 8 अंकों के साथ पंजाब छठे स्थान पर है. लीग में बने रहने के लिए टीम का संघर्ष जारी है. पिछले मैच में पंजाब को लखनऊ के हाथों हार मिली. लखनऊ के पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. केएल राहुल की टीम ने 257 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब 19.5 ओवर में 201 रन पर ही सिमट गई.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 29 , 2023, 10:28 AM