नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट (world cricket) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम अब किसी पहचान की मोहताज नहीं. क्रिकेट की गली-गली में इस नाम की धौंस जमी है. और, वो इसलिए क्योंकि इन्होंने अपने दिन पर हर जगह पर तूफान मचाया है. फॉर्मेट चाहे जो भी रहा हो, रोहित ने उसमें अपनी छाप छोड़ी है. वो दुनिया के लिए अब रोहित नहीं रहे, हिटमैन बन चुके हैं. रोहित के बेमिसाल करियर के पीछे क्राउड फंडिंग का बड़ा रोल रहा, जिसने उन्हें हिटमैन बनाने में मदद की.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्राउड फंडिंग (crowd funding) आखिर है क्या? तो यहां क्राउड फंडिंग से मतलब इकट्ठा किए गए पैसों से हैं. वो पैसे जो उनके चाचा और दूसरे रिश्तेदारों ने पाई-पाई जमाकर जोड़े, इस मकसद के साथ कि रोहित अपने करियर में कामयाब हो सकें.
मां चाहती थीं बेटा पढ़े, रोहित को बनना था क्रिकेटर
दरअसल, रोहित शर्मा के पिता एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे. जबकि उनकी मां हाउसवाइफ थीं. घर की आमदनी ज्यादा नहीं थी तो कम ही उम्र में रोहित के कंधे पर जिम्मेदारियां भी बढ़ गईं.
रोहित की मां ये चाहती थी कि उनका बेटा पढ़-लिखकर कुछ बने. लेकिन बेटे को क्रिकेटर बनना था. ऐसे में रोहित ने अपनी मां की बातों को नजरअंदाज किया और अपने मकसद के पीछे लग गए. इस काम में उनके रिश्तेदारों की भूमिका अहम रही.
चाचा और रिश्तेदारों में मिलकर जोड़े पैसे, तब एकेडमी में दाखिला
रोहित का ख्वाब क्रिकेटर बनने का तो था पर क्रिकेट खेलने और सीखने के लिए पैसे की जरूरत होती है. रोहित के लिए पैसे जुटाने का काम उनके चाचा और बाकी रिश्तेदारों ने किया. उन सभी ने मिलकर कुछ पैसे इकट्ठा किए और फिर साल 1999 में उनका दाखिला क्रिकेट एकेडमी में करा दिया.
‘क्राउड फंडिंग’ से रोहित के सपनों को मिला आसमान
बस फिर क्या था, शुरू हो गया रोहित के क्रिकेट के हिटमैन बनने का सफर. उस मदद के चलते रोहित शर्मा आज कहां हैं, किस मुकाम पर हैं, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं. क्योंकि भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के अंदर भी इसकी अपनी अलग कहानी है.
रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 से ज्यादा रन और 43 शतक दर्ज हैं. वो T20I में 4 शतक ठोकने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. IPL के इतिहास में अब तक सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने 6000 प्लस रन ठोके हैं, जिसमें एक रोहित शर्मा भी हैं. भारतीय क्रिकेट की T20 लीग में रोहित के नाम 1 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 29 , 2023, 10:56 AM