नई दिल्लीः आईपीएल 2023 (IPL 2023 )में शुक्रवार की शाम सबसे विध्वंसक बल्लेबाज़ी की गवाह बनी. मोहाली के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बल्लेबाज़ों ने रिकॉर्ड्स की हवा निकल दी और टीम को एक धमाकेदार जीत दिलायी. कुछ ही दिन पहले गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के ख़िलाफ़ 136 रन का लक्ष्य हासिल करने में भी नाकाम रही लखनऊ ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और ज़ोरदार जीत से पॉइंट्स टेबल में छलांग लगायी.
करीब दो हफ़्ते पहले अपने घर पंजाब किंग्स से मार खाने वाली लखनऊ ने ख़ुद इस बार ये काम किया. मोहाली में खेले गये मैच में लखनऊ ने 257 रन का स्कोर खड़ा किया. ये इस सीजन का तो सबसे बड़ा स्कोर था ही, साथ ही आईपीएल इतिहास (IPL history) का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी रहा. इसके जवाब में उसने पंजाब को 201 रन पर ढेर कर 56 रन से जीत दर्ज की.
That's that from Match 38 of #TATAIPL @LucknowIPL win by 56 runs and add two more points to their tally.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
Scorecard - https://t.co/6If1I4omN0 #TATAIPL #PBKSvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/2UNvh6t7mT
राजस्थान के करीब पहुंची लखनऊ
इस मैच के नतीजे का पॉइंट्स टेबल पर ये असर पड़ना था की जीतने वाली टीम भी 10 पॉइंट्स तक पहुँच जाती. लखनऊ को इसमें सफलता मिली. उसके 8 मैच में पांच जीत से दस पॉइंट्स हो गये हैं. बड़ी जीत ने उसके नेट रन रेट को भी मजबूती दी है और वो चौथे स्थान से उछलकर दूसरे पर पहुंच गई है.
पहले पर राजस्थान रॉयल्स है. उसके भी इतने ही पॉइंट्स हैं. वहीं 10-10 पॉइंट्स के बावजूद गुजरात टाइटन्स तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर सड़क गये हैं. वही पंजाब किंग्स 8 पॉइंट्स के साथ अभी भी छठे स्थान पर है लेकिन उसके रन रेट को नुक़सान हुआ है. सभी टीमों का हाल आप यहाँ देख सकते हैं.
डबल हैडर से बदलेगी तस्वीर?
अब सबकी नजरें शनिवार के डबल हैडर पर है. पहले मैच में गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर होगी. दोनों की पिछली मुलाकात में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जमाकर तहलका मचा दिया था. गुजरात के पास पहले स्थान पर पहुंचने का मौका होगा. वहीं दूसरे मैच में फिर से दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टकराएंगे. दोनों का पिछला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही था जिसमें दिल्ली ने बाजी मारी थी. दोनों फिलहाल 4-4 पॉइंट्स की बराबरी पर हैं.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 29 , 2023, 09:48 AM