Team India: Mayank Agarwal ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! WTC फाइनल में जगह बनाने का मौका गंवाया

Fri, Apr 28 , 2023, 10:35 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Indian Cricket Team: टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) आईपीएल  2023 में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. मयंक अग्रवाल के पास इस सीजन में प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने का बड़ा मौका था, लेकिन वह अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ सकते हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मयंक अग्रवाल  ने अभी तक 7 मैच खेलते हुए 23.43 की औसत से 164 रन ही बनाए हैं. इस दौरान वह एक बार भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच सके हैं. 
श्रेयस अय्यर की जगह लेने का था मौका
श्रेयस अय्यर चोट के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC) फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के पास उनकी जगह लेने का बड़ा मौका था. लेकिन वह अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में नाकाम रहे. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) कई मौकों पर भारतीय टेस्ट टी में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर चुके हैं. 
सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी किया गया बाहर 
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) बीसीसीआई (BCCI) के सालाना कॉन्ट्रैक्ट (Bcci Annual Contract) लिस्ट से भी बाहर किए जा चुके हैं. मयंक ने पिछले साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया था, तब से ही सेलेक्टर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है. भारतीय टीम से बाहर होते ही मयंक अग्रवाल के करियर पर सकंट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
टीम इंडिया में अभी-तक का प्रदर्शन 
मयंक ने भारत के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. उनके नाम इन टेस्ट मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन दर्ज हैं. उन्होंने अभी तक 5 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं.वहीं, वनडे में 17.2 की औसत से 86 रन ही बनाए हैं. 
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में हुए मालामाल 
आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पर सबसे बड़ी बोली लगाई और 8.25 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन खराब खेल के चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए भी वह अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups