WTC Final: BCCI ने अजिंक्य रहाणे के साथ साथ दिया इस खिलाड़ी को भी मौका 

Thu, Apr 27 , 2023, 02:26 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने का मिला इनाम
WTC Final:  
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बाद भारतीय टीम को  (Indian team) इंग्लैंड जाना है जहां 7 से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेलना है. इस बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा. यही वजह है कि टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी कराई गई है. रहाणे के साथ ही बीसीसीआई ने एक और खिलाड़ी ने भारतीय टीम के दरवाजे खोले हैं, जो वर्षों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है.
 सरफराज खान को मिला मौका
बीसीसीआई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पहले ही 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर चुकी है लेकिन मैच के पूर्व बीसीसीआई एहतियात बरत रही है और उन संभावनाओं पर भी विचार कर रही है जिसमें अगर कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है तो फिर क्या होगा. इसी परिस्थिति से निपटने के लिए बीसीसीआई ने 5 खिलाड़ियों को स्टैंड बाई के रुप में तैयार रखने का फैसला किया है. इन पांच खिलाड़ियों में एक नाम है सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का. सरफराज के साथ ऋतुराज गायकवाड़, नवदीप सैनी, ईशान किशन और मुकेश कुमार का नाम भी शामिल है.
घरेलू क्रिकेट में लगाया है रनो का अंबार
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्टैंड बाई खिलाड़ी के रुप में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम ऐसे ही चयनित नहीं हुआ है. इसके पीछे उनकी वर्षों की मेहनत हैं. पिछले 3 साल के दौरान घरेलू क्रिकेट में जितने रन सरफराज खान ने बनाए हैं उतने शायद ही किसी बल्लेबाज ने बनाए हैं. 2022-2023 रणजी सीजन में भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. सरफराज ने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 275 था. सरफराज के स्टैंड बाइ के रुप में चयन उन्हें और उनके प्रशंसकों को थोड़ी उम्मीद और खुशी मिली है कि शायद ऐसे ही उन्हें कभी प्लेइंग XI में भी खेलने का मौका मिलेगा.
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups