नई दिल्ली. वैसे तो धोनी ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. वो जिस भी टीम के घर में खेलते हैं, वो ही धोनी के रंग में रंगा हुआ नजर आता है. एमएस धोनी आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 37वें मुकाबले में जब मैदान पर उतरेंगे तो उनके सामने सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ही चुनौती नहीं होगी, बल्कि उनकी टक्कर 5 जबरा फैंस से भी होगी. अब धोनी राजस्थान के खिलाफ जयपुर (Jaipur against Rajasthan) के मैदान पर उतरेंगे. राजस्थान की टीम धोनी की सीएसके को चुनौती देने के लिए तैयार हैं, मगर उस टीम के 5 खिलाड़ी धोनी के बहुत बड़े फैन हैं, जिसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी शामिल हैं. सैमसन के अलावा जॉस बटलर, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल और आर अश्विन भी शामिल हैं.
सैमसन ने कहा कि धोनी पर हर डाटा फेल
सैमसन धोनी के बहुत फैन हैं. लीग के 17वें मैच से पहले सैमसन ने सीएसके के कप्तान के साथ मौका मिलने पर फोटो खींची थी, जिसे शेयर करते हुए सैमसन ने कहा कि सर यहां हैं. उस मुकाबले में राजस्थान ने 3 रन से बाजी मारी. मैच के बाद सैमसन ने कहा कि धोनी पर कुछ काम नहीं करता है. हर डाटा फेल है. सैमसन ने कहा कि उनके मन में धोनी के लिए काफी सम्मान है.
बटलर कैसे बने धोनी के फैन?
जॉस बटलर भी धोनी के जबरा फैन हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कैसे धोनी के बहुत बड़े फैन बने. बटलर ने कहा कि 2011 वर्ल्ड कप के धोनी ने पारी ने उन्हें काफी प्रभावित किया. उन्हें धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट भी काफी पसंद है. उन्होंने धोनी से बड़े हिट लगाना और मैच फिनिश करना सीखा.
धोनी ने चहल को दी आजादी
युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में धोनी के साथ काफी समय बिताया. वो धोनी की कप्तानी में खेल भी चुके हैं. चहल उनसे काफी कनेक्ट भी हैं. इसका सबूत तो वो खुद तस्वीरों के जरिए दे चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल ने पहली मुलाकात में जोड़े हाथ
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल धोनी के कितने बड़े फैन हैं, इसकी गवाह तो वो जायसवाल के आईपीएल डेब्यू की एक तस्वीर है. जायसवाल ने 2020 में अपने डेब्यू मैच में पहली बार धोनी को मिलते ही हाथ जोड़ लिए थे. वो उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल था.
ड्रेसिंग रूम तक शेयर कर चुके हैं अश्विन
आर अश्विन ने एमएस धोनी के साथ टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स का दोनों का ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं. 2008 से 2015 तक वो धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेले. वो भी धोनी के फैन हैं. भले ही आज वो धोनी की टीम का हिस्सा नहीं है, मगर वो अक्सर उनकी तारीफ करते रहते हैं. उनके योगदान पर बात करते हैं.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Apr 27 , 2023, 12:14 PM