मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता)। मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (shane bond) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के हाथों मिली करारी हार के बाद अपनी टीम की गेंदबाजों के प्रति निराशा जताते हुए कहा है कि वे अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर पा रहे हैं। गुजरात ने मंगलवार को एकतरफा इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मुकाबले में मुंबई को 55 रन से रौंद दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन अंतिम छह ओवरों में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने 94 रन लुटाये, जिससे गुजरात 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। बॉन्ड ने मैच के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, "यह बिल्कुल पिछले मैच की तरह था। हम अपनी योजनाओं पर ठीक तरह अमल नहीं कर रहे हैं। हमारी योजनाएं बिल्कुल सरल हैं। मैदान पर देखने से लगता है कि हम एक जगह गेंदबाजी करते हैं और फिर चौका-छक्का पड़ते ही तरीका बदल देते हैं। यह बहुत निराशाजनक है। मुझे लगता है कि जब गुजरात 100 रन पर थी तब हम मुकाबले में थे, लेकिन इसके बाद हमने बेहद ही औसत दर्जे की गेंदबाजी की। हमने (डेविड) मिलर और (अभिनव) मनोहर को हाथ खोलने का मौका दिया। जब आप एक अच्छे खिलाड़ी को पांव जमाने का मौका देते हैं तो वह मुकाबले को आपसे दूर ले जाता है।"
उन्होंने कहा, "हमने बल्लेबाजों के लिये मुश्किलें पैदा करने पर बात की थी, लेकिन जब आप इस सीजन हमारे प्रदर्शन को देखेंगे तो पाएंगे कि निचले क्रम में एक ऐसा बल्लेबाज होता है जिसे हम जमकर रन बनाने देते हैं।" लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी, हालांकि बॉन्ड का मानना है कि अगर उन्होंने गुजरात को 180 रन पर रोक दिया होता तो उनकी टीम जीत सकती थी।
बॉन्ड ने कहा, "अगर हम उन्हें 180 रन तक रोक पाते, तो भले ही शुरुआती छह ओवर चुनौतीपूर्ण होते लेकिन मुझे लगता है कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे। हम अपने बल्लेबाजों को रोज-रोज 210 रन बनाने के लिये नहीं कह सकते।" रोहित ने पावरप्ले में अर्जुन तेंदुलकर की अच्छी गेंदबाजी के बावजूद अंतिम ओवरों में उन्हें गेंद नहीं सौंपी। गेंदबाजी कोच बॉन्ड का मानना था कि पिछले हफ्ते पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 31 रन देने के कारण अर्जुन को डेथ ओवरों में नहीं आजमाया गया। बॉन्ड ने कहा, "यह (पंजाब के विरुद्ध महंगी गेंदबाजी) शायद एक कारण था। अगर आप कप्तान हैं तो आप आखिरी ओवरों में अनुभव पर भरोसा करते हैं। आप इस काम के लिये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर कप्तान यही करते।"
अर्जुन दो ओवर में एक विकेट के बदले नौ रन देकर मुंबई के सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए, जबकि जेसन बेहरेनडॉर्फ, राइली मेरेडिथ और कैमरून ग्रीन की विदेशी सीम तिकड़ी ने 10 ओवर में 125 रन दिये।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Apr 26 , 2023, 04:31 AM