रणजी सीजन में रनों की झड़ी लगाने के बावजून नहीं मिला WTC Final में जगह,  सोशल मीडिया पर उतारी भंडास 

Wed, Apr 26 , 2023, 11:53 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें एक खिलाड़ी का नाम नदारद (name of a player was missing in it) था.  इस क्रिकेटर ने तुरंत सोशल मीडिया का रुख किया और दुनिया के सामने अपना दुख जाहिर कर दिया. सेलेक्टर्स द्वारा खुद की अनदेखी से आहत इस क्रिकेटर ने ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया, जो BCCI को भी हैरान (surprise even the BCCI) कर सकता है.
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Indian batsman Sarfaraz Khan) ने ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. सरफराज खान ने इस रणजी सीजन (Ranji season) में रनों का अंबार लगाया था और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए उन्हें भाव तक नहीं दिया. सरफराज खान को  सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना है. सरफराज खान ने इसके बाद BCCI से नाराज होकर ट्विटर पर टूटा हुआ दिल पोस्ट कर दिया.

संन्यास ले लेना चाहिए!
सिर्फ इतना ही नहीं सरफराज खान ने ट्विटर पर एक पोस्ट को भी रीट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, 'क्या सरफराज खान को रणजी ट्रॉफी से संन्यास ले लेना चाहिए और अपने टेस्ट चयन के लिए केवल आईपीएल पर ध्यान देना चाहिए? अगर आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम का चयन किया जाता है तो रणजी खेलने का कोई मतलब नहीं है.' बता दें कि सरफराज खान ने 2022-23 रणजी सीजन के 6 मैचों में 92.66 की बेहतरीन औसत से 556 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. सरफराज खान का इस दौरान बेस्ट स्कोर 162 रन रहा है. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups