नई दिल्ली. शेन वॉटसन (Shane Watson) ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर बहुत ही बड़ी बात कह दी है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है शेन वॉटसन ने कहा कि वैसे तो अर्जुन तेंदुलकर सचिन के बेटे हैं. दुनिया उनके पिता को क्रिकेट का भगवान (God of Cricket) कहा जाता है. कहा जाता है कि अगर उनके पिता सचिन ना होते तो शायद अर्जुन को इतनी जल्दी मौके नहीं मिलते लेकिन शेन वॉटसन का कुछ और ही मानना है. और वॉटसन ने जो बात कही है उसे जानकर आपको सच में अर्जुन से हमदर्दी (sympathize with Arjun) हो जाएगी. उनपर दया आएगी.
अर्जुन पर है अपेक्षाओं का बोझ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सपोर्ट स्टाफ में शामिल शेन वॉटसन ने द ग्रेड क्रिकेटर से बातचीत में कहा कि अर्जुन ने अबतक बेहतर प्रदर्शन किया है. वो सचिन के बेटे हैं और उन्हें भारत में भगवान की तरह देखा जाता है. उनके बेटे के तौर पर अर्जुन ने दबाव को बेहतरीन अंदाज में संभाला है.
शेन वॉटसन ने कहा कि जितना दबाव अर्जुन तेंदुलकर पर है उसका आप अंदाजा तक नहीं लगा सकते. वॉटसन की बात सोलह आने सच है. अकसर खिलाड़ी अपेक्षाओं के दबाव में बिखरते नजर आते हैं लेकिन अर्जुन तेंदुलकर निखर रहे हैं.
हैदराबाद के खिलाफ हुआ अर्जुन का लिटमस टेस्ट
अर्जुन तेंदुलकर ने पहले मैच में केकेआर के खिलाफ 2 ही ओवर फेंके थे जिसमें उन्होंने 17 रन दिए. अर्जुन को कोई सफलता नहीं मिली थी. लेकिन दूसरे मैच में सनराइजर्स के खिलाफ उनका असली टेस्ट हुआ. अर्जुन ने हैरी ब्रूक के सामने गेंदबाजी की. उनके सामने अर्जुन ने 6 ही रन दिए. डेथ ओवर्स में भी अर्जुन को गेंद सौंपी गई. आखिरी ओवर में अर्जुन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए महज 5 रन खर्च कर एक विकेट लिया और मुंबई इंडियंस को शानदार जीत दिलाई.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Apr 21 , 2023, 01:34 AM