लखनऊ, 16 अप्रैल (वार्ता)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक 'फिनिशर' हैं और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) के खिलाफ खेली गयी 23 रन की पारी उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने सुपरजायंट्स पर दो विकेट की जीत दर्ज की। सिंकदर रज़ा ने पंजाब के लिये 41 गेंद पर 57 रन बनाये, हालांकि उनके आउट होने के बाद भी पंजाब को दो ओवर में 20 रन की जरूरत थी। शाहरुख ने इस मौके पर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 10 गेंद पर नाबाद 23 रन की पारी खेली और पंजाब को तीन गेंद शेष रहते जीत दिलाई। पंजाब किंग्स के पूर्व कोच कुंबले ने मैच के बाद जियो सिनेमा पर कहा, "वह एक फिनिशर है। वह तमिलनाडु के लिये खेले गये मैचों में यही करता है। उसे मैच को खत्म करते हुए देखना वास्तव में अच्छा था। उसने पिछले मैच में तेजी से कुछ रन बनाये थे लेकिन यहां उसपर दबाव भी था।" उन्होंने कहा, "उन्हें आखिरी दो ओवरों में लगभग 10 रन प्रति ओवर बनाने थे, दूसरे छोर पर हरप्रीत बराड़ थे और पिछले ओवर में सिकंदर रज़ा आउट हो गये थे। पंजाब को जिताने के लिये शाहरुख का 23 रन का योगदान अच्छा साबित हुआ। इससे उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए काफी आत्मविश्वास मिलेगा।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पंजाब मैदान पर बहुत प्रभावशाली थी। ग्राउंड फील्डिंग अच्छी थी लेकिन कैचिंग शानदार थी, खासकर शाहरुख खान का प्रदर्शन काफी शानदार था।”
इसके अलावा, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने मैच-जिताऊ अर्द्धशतक जड़ने के लिये सिकंदर रज़ा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "आपको एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है, खासकर इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते हुए। शिखर धवन नहीं खेल रहे थे और उन्हें मैच को नियंत्रित करने के लिये एक बल्लेबाज की जरूरत थी और कोई ऐसे व्यक्ति जो जानते थे कि मौका मिलने पर कब बड़े शॉट लगाने हैं। उन्हें (सिकंदर रज़ा) को पता था कि क्रुणाल पांड्या के ओवर में बड़े शॉट मारने का मौका था और उन्होंने ठीक वैसा ही किया।''
उन्होंने कहा, "वह एक-एक रन लेते रहे और जब मौका मिला तब बड़े शॉट भी लगाये। पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उनका यहां आकर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना तय ही था।''



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Apr 16 , 2023, 03:27 AM