Pakistan News:अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से किसी तरह से फंड मिल जाए तो खाने के दोनों का इंतजाम हो पाए. पाकिस्तान आईएफएफ से फंड के लिए तरस रहा है. लेकिन आईएएम ने खराब आर्थिक स्थिति (bad economic condition) से जूझ रहे श्रीलंका को मदद देकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया. आईएमएफ ने कर्ज में डूबे श्रीलंका को तीन अरब डॉलर की वित्तीय मदद को मंजूरी दे दी है. उधर पाकिस्तान को अब भी आईएमएफ से 1.1 बिलियन अमरीकी डॉलर (USD 1.1 billion) मिलने का इंतजार कर रहा है.
दरअसल पाकिस्तान को पिछले साल नवंबर में आईएमएफ से 1.1 बिलियन डॉलर की मदद मिलने वाली थी, लेकिन आईएमएफ ने अब तक उसको ये मदद नहीं दी है, जबकि श्रीलंका को मदद मिल गई. 1.1 बिलियन डॉलर का फंड साल 2019 में मंजूर किए गए 6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज का ही हिस्सा है.
शहबाज शरीफ सरकार पर हमलावर है विपक्ष
फंड नहीं मिलने को लेकर विपक्ष शहबाज शरीफ सरकार (Shehbaz Sharif government) पर हमलावर है. विपक्ष का दावा है कि सरकार ने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर आईएमएफ से समझौता किया है. हालांकि पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने विपक्ष के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि आईएमएफ के साथ समझौते में देरी के पीछे तकनीकी कारण हैं. सरकार ने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कोई समझौता नहीं किया है.
आईएमएफ की ओर से शर्त या किसी भी तरह की मांग के दावे को खारिज करते हुए डार ने कहा है कि आईएमएफ ने किसी तरह की कोई शर्त नहीं लगाई. फंड मिलने में देरी हुई है, क्योंकि इसमें कुछ तकनीकी खामिया हैं. हम फंड को लेकर आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड के संपर्क में हैं.
आईएमएफ ने कम की श्रीलंका की मुश्किलें
बता दें कि कर्ज के बोझ के तले दबे श्रीलंका को अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए आईएमएफ के फंड की जरूरत थी.आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने ईएफएफ के तहत लगभग 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर देकर श्रीलंका की मुश्किलों को काफी हद तक कम कर दिया.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Mar 21 , 2023, 12:43 PM