नयी दिल्ली, 13 मार्च (वार्ता)। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही सोमवार से शुरु होगी जिसमें लंबित पड़े विधेयकों को पारित कराया जाएगा। सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 35 विधेयक पारित कराए जाने हैं जिनमें 26 राज्य सभा और नौ लोकसभा (Lok Sabha) में लंबित हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ ही 31 जनवरी को बज़ट सत्र शुरू हुआ था। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चला और इस दौरान कुल 10 बैठकें आयोजित हुई। सत्र के पहले चरण में राष्ट्रपति (President) के संबोधन पर धन्यवाद ज्ञापन और केंद्रीय बजट 2023-24 पर चर्चा हुई थी। बज़ट सत्र के पहले चरण के एक माह के अवकाश के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ी है। विपक्ष के तेवरों को देखते हुए सदन के हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्षी दल सरकार पर हमले की तैयारी में है और सरकार भी उनके हर सवाल का जवाब देने की तैयारी कर चुकी है। राज्य सभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने में सभी दलों से सहयोग की अपील के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ (Vice President Jagdeep Dhankar) ने रविवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। बाहरहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विदेशों में देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है जिससे कांग्रेस और भाजपा में तल्खी बढ़ी है। आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में जेल भेजने की कार्रवाई, राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों से जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने संबंधी घोटाले तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की पुत्री के. कविता से दिल्ली में केन्द्रीय जांच ब्यूरो की पूछताछ जैसे कई मुद्दों पर सरकार तथा विपक्ष के बीच तकरार बढ़ी है जिसको देखते हुए संसद के हंगामेदार रहने की संभावना बढ़ गई है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Mar 12 , 2023, 02:41 AM