छत्तरपुर. बागेश्वर धाम () के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Peethadhishwar Dhirendra Shastri) के भाई शालिग्राम गर्ग पर छत्तरपुर के बमीठा थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार और ज्यादा दहशत में दिख रहा है. जिस युवती की शादी में शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) ने हंगामा किया था, उसके पिता और शिकायतकर्ता कल्लू अहीरवार अब अपने ही बयान से बार-बार पलट रहा है. कल्लू से बातचीत की तो वायरल वीडियो में दिख रहे कट्टे को टॉर्च बताया. हालांकि, FIR में दिये बयान में उन्होंने इसे कट्टा ही कहा है.
कल्लु अहीरवार (Kallu Ahirwar) मीडिया से बातचीत में बार-बार अपना बयान बदलता हुआ दिख रहा है. मानो उस पर किसी तरह का दबाव हो. उसका कहना है कि जो भी बेइज्जती हुई वो उसकी और उसके परिवार की हुई है, लेकिन उसे कोई शिकायत नहीं है. वो लोग भी सामने आए, जिनके साथ मारपीट हुई. लेकिन कल्लू के बयान बदलने के बाद एक और पीड़ित ने अपना बयान बदल दिया. हालांकि, उसने माना कि उस रात ये घटना हुई थी और उसके साथ भी धक्का-मुक्की हुई.
लोगों को सता रहा जान जाने का डर – चश्मदीद (eyewitness) बोला
एक अन्य चश्मदीद हेमराज अहीरवार ने बातों बातों में खुल कर बताया कि लोगों को जान का डर है कि कुछ भी बोलने पर कहीं लोग उनके घर दोबारा ना कट्टे ले कर पहुंच जाएं . इसलिए कोई घटना के बारे में बात नहीं कर रहा. घटना सच है और उसके साथ भी मारपीट हुई. महाराज से शिकायत नहीं, लेकिन भाई ने जो किया है वो गलत है.
निश्चिततौर पर क़ानून अपना काम करेगा -कांग्रेस नेता पीसी शर्मा बोले
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (PC Sharma) ने कहा है कि क़ानून के दायरे में तो मामला आ ही गया है .अब कुछ बोलने के लिए रहा नहीं है . मगर इस मामले में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि हर व्यक्ति की अपनी मानसिकता होती है . निश्चिततौर पर क़ानून अपना काम करेगा . जिस तरह की घटना हुई है , जो भी एक्शन होगा मुझे उम्मीद है पुलिस काम करेगी .पुलिस ने जब प्राथमिकी (FIR) की है, तो जरूर आगे भी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Feb 21 , 2023, 01:33 AM