पटना 20 फरवरी (वार्ता) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया और नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) के गठन की घोषणा की । कुशवाहा ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन कर जदयू से इस्तीफा देने और नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के गठन की घोषणा की । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गलत रास्ते पर हैं और अब वह अपनी मर्जी से कोई भी फैसला पार्टी में नहीं ले पा रहे हैं, इसके कारण पार्टी बहुत कमजोर हो गई है। श्री नीतीश कुमार पहले पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात कर कोई फैसला लेते थे और उनका फैसला तब सही होता था लेकिन अब वह कुछ डरे हुए लोगों से घिरे रहते हैं, जो गलत सलाह देते हैं ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि एक दो दिनों में वह बिहार विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे । उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार अपने घर को मजबूत करने के बजाय दूसरे के घर में उत्तराधिकारी ढूंढ रहे हैं । यदि वह अति पिछड़ा समाज से किसी को चुनते तो कोई दिक्कत नहीं होती । उन्होंने कहा,जेड उपेंद्र कुशवाहा पसंद नहीं थे तो कोई बात नहीं लेकिन परिवार के अंदर ही किसी को ढूंढते ।"
CM is not acting of his own volition, he now acts as per suggestions of people around him. He's unable to act on his own today because he never made an effort to make a successor...Had Nitish Kumar chosen a successor, he needn't have looked at neighbours for one: Upendra Kushwaha pic.twitter.com/wZsW64qpBO
— ANI (@ANI) February 20, 2023



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Feb 20 , 2023, 05:16 AM