भोपाल, 17 जुलाई (हि.स.)। नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 (Urban Bodies Election-2022) में प्रथम चरण में 06 जुलाई को जिन 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतदान हुआ था, वहां आज (रविवार कोः सुबह 9 बजे से मतगणना होगी और आज ही परिणाम भी घोषित किये जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनावों के अंतर्गत 11 नगरपालिक निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषद में आज मतगणना (counting of votes) होगी। इनमें महापौर और पार्षद पदों के भाग्य का फैसला होगा।
उन्होंने बताया कि आज नगर पालिक निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना के अलावा नगरपालिका परिषद राजगढ़, ब्यावरा, सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारासिवनी, नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाडरवारा, बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, लहार, श्योपुर, पोरसा और अंबाह में मतगणना हो रही है।
इसी तरह नगर परिषद खुजनेर, सुठालिया, सिलवानी, बाड़ी, बरेली, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महुगांव, मानपुरा, राउ, सांवेर, बदनावर, शाहपुर, आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास, खनियाधाना, रन्नौद, शाढोरा, बड़ौनीखुर्द, बरेला, भेड़ाघाट, बरघाट, तेंदूखेड़ा, साईखेड़ा, चिचली, सालीचौका, विजयराघवगढ़, कैमोर, जीरन, आलोट, ताल, मक्सी, बडो़द, नगरी, बागली, करनावद, हाटपिपल्या, कन्नौद, सतवास, लोहारदा, काटाफोड़, खातेगांव, नेमावर, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी, खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर, पथरिया, हिंडोरिया, बल्देवगढ़, खरगापुर, निवाड़ी, तरीचरकला, ओरछा, ककरहटी, अजयगढ़, देवेन्द्रनगर, हनुमना, मउगंज, नईगढ़ी, चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, सोहागपुर, शाहपुर, खिरकिया, टिमरनी, सिराली, नौरोजाबाद, चंदिया, अमरकंटक, मिहोना, आलमपुर, दबोह, रौन और बड़ौदानगर परिषद में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी।
पहले निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्रों की शुरु होगी गणना
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि मतगणना के दौरान सबसे पहले निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्रों की गणना शुरू की जायेगी। इसके आधा घंटे बाद ईव्हीएम में रिकार्ड किए गए मतों की गणना निर्धारित टेबलों पर वार्डवार प्रारंभ होगी। मतगणना हेतु प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक टेबल लगाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिन नगरीय निकायों में महापौर और पार्षद का निर्वाचन साथ-साथ हो रहा है, वहाँ पर पहले महापौर के लिए प्राप्त निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद एक-एक करके क्रम से सभी वार्डों के लिए प्राप्त निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्रों की गणना होगी। वार्डवार निर्धारित टेबल पर मतदान मशीनों की गणना (अंतिम तीन चक्र को छोड़ कर) निर्वाचन कर्त्तव्य मतों की गणना के साथ की जा सकती है। अंतिम तीन चक्रों की गणना तभी प्रारंभ की जायेगी जब निर्वाचन कर्त्तव्य मतों की गणना (महापौर एवं सभी पार्षद पद की) पूर्ण कर उसकी घोषणा कर दी गई हो।
प्रेक्षक जिला मुख्यालय अथवा सबसे बड़े नगरीय निकाय में रहेंगे उपस्थित
राकेश सिंह ने बताया कि अधिकांश जिलों में एक दिन में एक से अधिक नगरीय निकायों की मतगणना की जा रही है, ऐसी स्थिति में प्रेक्षक की प्रत्येक निकायों में उपस्थिति संभव नहीं है। अतः आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि एक से अधिक नगरीय निकायों की मतगणना एक दिन में होने की स्थिति में प्रेक्षक जिला मुख्यालय अथवा उस दिन के सबसे बड़े नगरीय निकाय में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक से अधिक ऐसे प्रत्येक निकाय के लिये प्रेक्षक से चर्चा कर उन्हें जिले में पदस्थ प्रथम अथवा द्वितीय श्रेणी के अधिकारी की सेवाएँ उपलब्ध करायेंगे। ये अधिकारी उन निकायों में प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रह कर गणना के प्रत्येक चक्र के गणना परिणामों की जाँच कर एक प्रति अभिलेख में रखेंगे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Jul 17 , 2022, 09:49 AM