जानिए आपना साप्ताहिक भविष्यफल

Mon, Jun 06 , 2022, 05:42 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

६जून से १२ जून २०२२ तक द्वारा: डॉ. मनिषा किणी 
ARIES मेष: इन दिनों आप अपने आपमें रहना पसंद करेंगे। अध्यात्म, और कला की ओर आपका झुकाव रहेगा। जो कार्य आप कर रहे हैं उसे अधुरा ना छोडे । रूकावटों को दूर करने के लिए कोई शुरू व्यक्ति से सलाह जरूर ले।अपने आपको स्थिर रखने की कोशिश करे। 
लकी अंक १: लकी कलर – सफेद। 
TAURUS वृषभ : जो चाहीए सब आपके पास है, लेकिन उन सभी चिजों के लिए आपको कृतज्ञ रहना होगा। नही तो आप असंतष्ट रह सकते है। नया काम आपके पास आयेगा।अपना रूख पैसों से ज्यादा अपने रिश्तो पर दे, उन्हें संतुलित करे। लकी अंक १: लकी कलर – पिला ।
GEMINI मिथुन: इन दिनों बहुत सी चिजे आपके सामने जायेगी । दोष अपने आप को न दे । अपने हर हार को जीत में बदलने की क्षमता आप में है। हर हार आपको कुछ सिखाती है । डर के आगे और रुकावटों के आगे जीत है। अपना रास्ता बदलकर अपने लक्ष तक आप पहुंच सकते है.। 
लकी अंक ३: लकी कलर- लाल ।
CANCER कर्क : यह सप्ताह प्यार से भरा होगा । प्यार पाने के लिये आपको भी प्यार देना होगा । आप लोगों को साथ लाने की कशिश करेंगे । सफलता पाने के लिए प्यार और सहयोग अपनाय। साझेदारी के काम सफल होंगे। अपनी दिल की बात को सुनकर निर्णय ले। 
लकी अक ६: लकी कलर-गुलाबी ।
LEO सिंहः यह सप्ताह दान धर्म में जरूर कुछ काम करिए। सभी को समानता का व्यवहार करें। अगर किसी की वजह से आप सफल हो तो उन्हे धन्यवाद जरूर करे। अपने कार्य सहयोग और सहकार्य से करें अगर मदत चाहिए तो मांगे। अब तक आपने पाया है अब देने की बारी है। 
लकी अंक २: लकी कलर-निला।
VIRGO कन्याः खुले मनसे विचार करें और निर्णय लें । अपने आप पर विश्वास रखे । जोखिम बाले काम न करें / नम प्रोजेक्ट और नई शुरुआत होगी । भूतकाल के आनुभवों के असर पर नइ चीजे हाथ में ले सकते है । अपने आप मे आप कुछ अच्छे बदलाव लायेंगे । 
लकी अंक १०: लकी कलर-हरा।
LIBRA तुला: भावनाओं को संतुलित रखे निराशवादी व सपनों की दुनिया से बाहर आईये । आलस को दूर रखे और बदलाव को अपनाए। अपने सभी रिश्तो को नए तरीके से देखे अच्छा करें । काम मे दिल लगयाए और नई चीजे करे। नए अवसर सामने आयेंगे उन्हें चुने। 
लकी अंक ४: लकी कलर – भूरा।
SCORPIO वृश्चिक: अपना काम दिल से और मेहनत से करें अपना सर्वोत्तम देने की कोशिश करें। हर छोटी छोटी चिजों पर गौर करें। अपना थोडा वक्त अध्यतम के लिये भी निकाले। अपने काम में व्यसत रहे और उसका अनंद भी लें।पूरी निष्ठा से अपना काम करें। 
लकी अंक ८: लकी कलर-सुनहरा।
SAGITTARIUS धनुः जैसे हो रहा है वैसे ही चीजे को देर को दखने की कोशिश करें । अपने हार से सिखने की कोशिश करें । किसी काम को आपको अकेले पूरा करना होगा । निराशावादी ना बने चिजें बदलेंगी अपनी कोशिश जारी रखें। आपने क्या सिखा एसे अपने भविस्य में अपनाय और जीत आपकी होगी। 
लकी अंक ३: लकी कलर- ।
CAPRICORN मकर: बहुत अच्छा सप्ताह है। चिजें साफ दिखाई दे रही हैं। खुशियां आपके जीवन में आ रही है। उसे मनाईये। आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। आपका नाम होगा । अपनी सफलता के आनंद लिजीये पर अहंकार को अपनी सफलता के आडे न आने दे। 
लकी अंक १९ : लकी कलर- नारंगी ।
AQUARIUS कुंभ: जीवन का अंक पूर्ण होकर नया अंक शुरु हो राहा है । अब वक्त है की आप अपनी गलत अदते छोड दें । अपने पुरानी स्मृतियों को पिछे छोडें । अपने नए अवतार को सामने लाभ और नए तरीको को अपनाए । जो चिजे अपके जिवन के लिए ठीक नही उन्हें पीछे छोडकर सिर्फ अपने लिएआगे बढें। 
लकी अंक १३ : लकी कलर – काला ।
PISCES मीन: यह वक्त कुछ सीखने या सिखाने में गुजारे। अगर कोई बड़ा काम हाथ में है तो उसे छोटे छोटे हिस्से मे करके काम करे। अपने आप में सबर रखे । अपने आप को वक्त दे की आप कार्य को अच्छी तरह समझ सकें। आपके छोटे छोटे कदम ही आपको सफलता को और ले जायेंगे । 
लकी अंक १ : लकी कलर-पीला।
डॉ. मनिषा किणी पीएचडी वास्तु, पीएचडी टॅरो,
रेकी ग्रँडमास्टर
९९३०२२३६३६ ईमेल - manishakini199@gmail.com

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups