बेगूसराय, 05 अप्रैल (हि.स.)। बिहार विधान परिषद बेगूसराय-खगड़िया (Begusarai-Khagaria) स्थानीय प्राधिकारी का मतगणना (counting of votes) कार्य सात अप्रैल को सुबह सात बजे से बेगूसराय बाजार समिति में होगी। इस दौरान मतगणना परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा (Arvind Kumar Verma) ने बताया कि बाजार समिति के बाहर सड़क पर एवं परिसर के अंदर चेक नाका और ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। प्रवेश द्वारा पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं डीएपी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर-एक से मतगणना से संबंधित पदाधिकारी, सरकारी कर्मी, अनुमति प्राप्त ठीकेदार एवं उनके कर्मी, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता एवं प्रेस प्रतिनिधि की इंट्री होगी। फोटो युक्त परिचय पत्र के आधार पर ही किसी व्यक्ति को मतगणना स्थल की ओर आने दिया जाएगा। चेक पोस्ट के आगे सरकारी पदाधिकारियों, मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों, परमिट प्राप्त अभ्यर्थी तथा अनुमति प्राप्त प्रेस प्रतिनिधि के अतिरिक्त किसी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि मतगणना कार्य के सफल संपादन के लिए मतगणना स्थल पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो चिन्हित स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आसूचना संग्रहण करेंगे। मतगणना परिसर में धारदार हथियार, आग्नेयास्त्र, माचिस, सिगरेट, पान-मसाला सहित सभी आपत्तिजनक वस्तुओं का निषेध सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश के दौरान सघन जांच होगी। मतगणना हॉल में दो अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। एक प्रवेश द्वार मतगणना अभिकर्ता के लिए तथा एक प्रवेश द्वार मतगणना कर्मियों के लिए चिन्हित किया गया है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को मतगणना परिसर में अग्निशमन वाहन, सिविल सर्जन को मेडिकल कैंप, नगर आयुक्त को पानी टैंकर एवं चलंत शौचालय के साथ-साथ परिसर में साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू के लिए यातायात डीएसपी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना परिसर के अंदर एवं बाहर के विधि-व्यवस्था संपूर्ण प्रभार में सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह एवं सदर डीएसपी अमित कुमार रहेंगे। विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद एवं मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया रहेंगे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 05 , 2022, 03:50 AM