काजीरंगा असम की आत्मा और जैव विविधता का अमूल्य रत्न : प्रधानमंत्री मोदी

Sun, Jan 18 , 2026, 03:21 PM

Source : Uni India

गुवाहाटी/नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम (Kaziranga National Park Assam) की आत्मा और जैव विविधता का अमूल्य रत्न है और यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त अनमोल विरासत है।
श्री मोदी ने रविवार को असम के कालीआबोर (Kaliabor) में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना (Kaziranga Elevated Corridor Project) का भूमि पूजन के अवसर पर यह बात कही। करीब 6,950 करोड़ की लागत से बनने वाली यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास का एक अनूठा उदाहरण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लंबे समय तक यह धारणा रही कि प्रकृति और विकास एक-दूसरे के विरोधी हैं, लेकिन आज भारत दुनिया को दिखा रहा है कि पर्यावरण संरक्षण और प्रगति साथ-साथ चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रकृति का संरक्षण होता है, तो उसके साथ ही नए अवसर भी पैदा होते हैं।
श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 86 किलोमीटर लंबी इस राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर शामिल है, जो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगा। इसके अलावा इस परियोजना में 21 किलोमीटर बाईपास और 30 किलोमीटर सड़क को दो लेन से चार लेन में विस्तारित किया जाएगा। इस कॉरिडोर के बनने से वाहन ऊपर से गुजरेंगे, जबकि नीचे वन्यजीवों की आवाजाही बिना किसी बाधा के जारी रहेगी। इससे मानव-वन्यजीव संघर्ष और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। यह परियोजना नगांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगी और अपर असम, विशेषकर डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया, की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। जखलबंधा और बोकाखाट में बाइपास बनने से शहरी क्षेत्रों में यातायात का दबाव भी कम होगा।
श्री मोदी ने कहा कि हाल के वर्षों में काजीरंगा में पर्यटन में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इसमें होमस्टे, गाइड सेवाएं, परिवहन, हस्तशिल्प और छोटे व्यवसायों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से न केवल प्रकृति सुरक्षित रहती है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है।
श्री मोदी ने कहा कि एक समय असम में गैंडे का अवैध शिकार बड़ी समस्या था, लेकिन सरकार की सख्त नीति, आधुनिक तकनीक, बेहतर निगरानी और 'वन दुर्गा' जैसी पहलों के कारण वर्ष 2025 में एक भी गैंडे के शिकार की घटना सामने नहीं आई। उन्होंने इसे असम सरकार और स्थानीय लोगों की सामूहिक सफलता बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें आज एक बार फिर काजीरंगा आने का सौभाग्य मिला है और ऐसे में उनकी पिछली यात्रा की यादें स्वाभाविक रूप से ताज़ा हो गई हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले काजीरंगा में बिताए गए पल उनके जीवन के सबसे खास अनुभवों में शामिल हैं। उस दौरान उन्हें काजीरंगा नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम का अवसर मिला था और अगले दिन एलिफेंट सफारी के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को बेहद करीब से महसूस किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि असम आकर उन्हें हमेशा एक अलग ही खुशी का अनुभव होता है।
श्री मोदी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में देश में जंगलों और पेड़ों का दायरा बढ़ा है। उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का जिक्र करते हुए बताया कि इस जनभागीदारी अभियान के तहत अब तक 260 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं।
श्री मोदी ने कहा कि आज भाजपा पूरे देश में लोगों की पहली पसंद बन चुकी है और बीते एक से डेढ़ वर्षों में पार्टी पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ा है। उन्होंने हालिया बिहार चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा कि 20 वर्षों के बाद भी वहां की जनता ने भाजपा को रिकॉर्ड वोट और रिकॉर्ड सीटें दी हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के बड़े शहरों में हुए मेयर और पार्षद चुनावों में भी पहली बार भाजपा को रिकॉर्ड जनादेश मिला है।
श्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता और कुछ वोट हासिल करने के लिए कांग्रेस ने दशकों तक असम की जमीन घुसपैठियों को सौंपे रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्य में घुसपैठ लगातार बढ़ती गई, जिसका खामियाजा असम को भुगतना पड़ा।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों—गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर)—को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही गुवाहाटी से कोलकाता के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की भी घोषणा की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेहतर रेल और सड़क संपर्क से व्यापार, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत लंबे समय तक विकास की मुख्यधारा से दूर रहा, लेकिन अब यह क्षेत्र देश के दिल और दिल्ली के और करीब आ गया है। उन्होंने बताया कि असम का रेल बजट पहले की तुलना में पांच गुना बढ़ाया गया है, जिससे बुनियादी ढांचे में तेजी से विकास हो रहा है। कार्यक्रम में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने परियोजना के लिए असम के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह परियोजना आने वाली पीढ़ियों के लिए विकास और संरक्षण की मजबूत नींव रखेगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups