East Central Railway: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

Fri, Jan 16 , 2026, 09:10 PM

Source : Uni India

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल (ECR) के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह (Chhatrasal Singh) ने शुक्रवार को पटना-नटेसर वाया बख्तियारपुर-हरनौत-राजगीर-नटेसर (Bakhtiyarpur-Harnaut-Rajgir-Natesar) तथा वापसी में नटेसर-दनियावां-जटडुमरी-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। महाप्रबंधक श्री सिंह ने इस दौरान इस रेलखंड के रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का मुआयना किया। उन्होंने रेल ट्रैक के बेहतर रख-रखाव एवं संरक्षित रेल परिचालन के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिए। निरीक्षण के प्रथम चरण में महाप्रबंधक श्री सिंह ने डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत पहुंचे जहां उन्होंने कारखाना के एलएचबी व्हील शॉप, एलएचबी बोगी शॉप, सीएमटी लैब, एचआरएस शॉप, हॉट एंड कोल्ड चेम्बर, एसी डक्ट क्लीनिंग, एबी शॉप आदि का गहन निरीक्षण किया।

श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान संरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों का विशेष तौर पर जायजा लिया । सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत में 250 किलोवाट क्षमता वाले प्रथम सौर ऊर्जा संयंत्र तथा एएमबीएस मेंटेनेस यूनिट का महाप्रबंधक श्री सिंह की उपस्थिति में कारखाना में कार्यरत महिला कर्मचारी द्वारा लोकार्पण किया गया।
गौरतलब है कि सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत द्वारा इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक 288 गैर वातानुकूलित आईसीएफ कोच, 49 वातानुकूलित आईसीएफ कोच, 162 गैर वातानुकूलित एलएचबी कोच तथा 149 वातानुकूलित एलएचबी कोच सहित कुल 648 कोचों का पीओएच किया गया है।

रेलवे बोर्ड द्वारा प्रतिमाह 73 कोच के पीओएच का लक्ष्य दिया गया है जबकि इस कारखाना द्वारा प्रतिमाह लक्ष्य से 06 कोच ज्यादा अर्थात 79 कोचों का पीओएच किया जा रहा है। सिंह निरीक्षण के अगले चरण में राजगीर स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किये जा रहे राजगीर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास से संबंधित कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। पुनर्विकसित स्टेशन भवन आकर्षक डिजाइन के साथ उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त होगा । निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार तथा मुख्यालय, निर्माण विभाग एवं दानापुर मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups