रूद्रपुर: उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा किसान की आत्महत्या मामले (Farmer's Suicide Case) में दो उपनिरीक्षकों को निलंबित (Sub-Inspectors Suspended) कर दिया है जबकि 10 को लाइन हाजिर कर दिया है। मिश्रा ने सोमवार को आईटीआई थाना (ITI Police Station) के साथ ही पेगा चैकी पुलिस (Pega Chowki) के खिलाफ कार्रवाई की। गौरतलब है कि ऊधम सिंह नगर जिले के पेगा निवासी किसान सुखवंत सिंह ने रविवार को नैनीताल से लौटते वक्त काठगोदाम थाना के अंतर्गत गौला पार स्थित एक होटल में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
आत्महत्या से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने उसके साथ जमीन खरीदने के नाम पर चार करोड़ की धोखाधड़ी होने की बात कही है। उसने वीडियो में धोखाधड़ी करने वालों के नाम भी उजागर किये हैं। साथ ही ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा और आईटीआई और पेगा चैकी के पुलिस कर्मियों पर बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं। वीडियो में मृतक ने आरोप लगाया गया कि वह एसएसपी के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों से मिला और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन किसी ने भी उसकी नहीं सुनी। उलटा उसे ही पुलिस कर्मियों ने डांटा और फटकार कर भगा दिया। मृतक ने एसएसपी पर भी बेहद गंभीर आरोप लगाये।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आज एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला और उप निरीक्षक प्रकाश बिष्ट को इस मामले में लापरवाही बरतने की वजह से निलंबित करने के आदेश दे दिये जबकि शेष 10 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। आईटीआई थाना और पेगा चैकी के जिन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है उनमें पेगा चैकी के प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, अति0 उप निरीक्षक सोमवीर सिंह, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, आरक्षी दिनेश तिवारी, मुख्य आरक्षी शेखर बनकोटि, आरक्षी सुरेश चंद्र, आरक्षी राजेन्द्र गिरी, आरक्षी दीपक प्रसाद और आरक्षी संजय कुमार शामिल हैं।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jan 12 , 2026, 03:26 PM