बैतूल : बरेठा घाट को लेकर गडकरी ने भी दी थी चेतावनी, फिर गई एक और जान

Mon, Jan 12 , 2026, 01:05 PM

Source : Uni India

बैतूल:  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भोपाल–नागपुर नेशनल हाईवे-46 (Bhopal-Nagpur National Highway-46)  पर स्थित जिस बरेठा घाट (Baretha Ghat) को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने भी चेतावनी दी थी, वो अब तक नहीं सुधरने के कारण एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। रविवार को एक तेज रफ्तार ट्राॅले ने यहां सड़क किनारे खड़ी तीन कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे (horrific accident) में बाइक सवार एएसआई की पत्नी सुनीता भलावी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एएसआई चिमनलाल भलावी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में जिन वाहनों को टक्कर लगी, उनमें भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के बेटे वरद खंडेलवाल की कार भी शामिल थी। हालांकि, हादसे के समय वरद खंडेलवाल और उनके भतीजे पल्लव खंडेलवाल कार में मौजूद नहीं थे। वे पहले ही दूसरी कार से भोपाल के लिए रवाना हो चुके थे। खाली कार लेकर ड्राइवर उन्हें लेने जा रहा था। टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुलने से ड्राइवर सुरक्षित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बरेठा घाट पर अचानक अनियंत्रित हुए ट्राले ने पहले सड़क किनारे खड़ी कारों को रौंदा और फिर बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन एक-दूसरे पर चढ़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरेठा घाट पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। इसी घाट की खराब स्थिति पर कुछ समय पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों पर तीखी टिप्पणी करते हुए सवाल उठाया था, "ठेकेदार से क्या हफ्ता मिल रहा है?" इसके बावजूद न तो घाट की ज्यामिती सुधारी गई, न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups