National and State News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित बालको थाना क्षेत्र के नया रिस्दा भदरापारा में मामा के घर रह रही कक्षा 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (committed suicide) कर ली। जानकारी के अनुसार, जब परिजन कमरे में पहुंचे तो छात्रा का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। उसे तत्काल फंदे से नीचे उतारकर आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच शुरू की। बालको थाना प्रभारी अजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि घटना गुरुवार रात की है, परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।
रिश्वत के आरोप में बीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल निलंबित
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में पदस्थ बीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल को निलंबित किया। लोकस्वास्थ्य कल्याण विभाग ने निलंबन संबंधी पत्र गुरुवार देर शाम जारी किया जिसकी सूचना जिले में शुक्रवार को पहुंची। गौरतलब है कि एसीबी बिलासपुर की टीम ने 17 अक्टूबर को उन्हें 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
डॉ. पटेल के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज होने और गिरफ्तारी के 48 घंटे से अधिक हिरासत में रहने के कारण शासन ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया।
ऋषिकेश में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
उत्तराखंड के ऋषिकेश के प्रगति विहार क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शैल विहार निवासी अनूप ममगाईं के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से अपने घर की जा रहा था तभी ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश कैलाश चंद्र भट्ट ने शुक्रवार को कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि गौरा देवी चौक के पास सड़क किनारे ट्रकों की अवैध पार्किंग के चलते यह इलाका मौत का जाल बन गया है। कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन में पुलिस ने एक बड़े ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर निवासी आरोपी राजीव सिंह को नौकरी लगवाने के नाम पर 2.20 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पकड़ा है। फरियादी रामसिंह सिकरवार निवासी शोभापुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसके पुत्र को नागपुर की एक कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख बीस हजार रुपए लिए और मोबाइल बंद कर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खैरवानी जोड़ से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की तलाशी में पुलिस को दो फर्जी वोटर आईडी, दो फर्जी रोजगार अधिकारी आईडी कार्ड, तीन मोबाइल फोन और 10,000 रुपए नकद मिले।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Oct 31 , 2025, 01:01 PM