खुद को ‘तीसमार खां’ समझते हैं राहुल! केशव मौर्य का कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला

Thu, Oct 30 , 2025, 01:58 PM

Source : Uni India

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि दुनिया भर में भारत को सरेआम बदनाम करने के बाद स्वदेश लौटने वाले कांग्रेस सांसद (Congress MP) अपने आप को बहुत बड़ा ‘तीसमार खां’ समझते हैं। मौर्य ने गुरुवार को एक्स पर लिखा “ नेहरू-गांधी परिवार (Nehru-Gandhi family) की विरासत और पांच बार के सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की राजनीति में गिरावट अब पराकाष्ठा पर पहुंच चुकी है। उनको न अपनी वाणी पर लगाम है और न ही अपने व्यवहार पर।”

उन्होंने कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए उन्होंने जिस अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, वह न केवल मा. प्रधानमंत्री जी, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का अपमान है।” उपमुख्यमंत्री ने कहा “अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले, गरीब माँ के बेटे का सफल प्रधानमंत्री बनना गांधी परिवार को कभी सहन नहीं हुआ। यह उनके अहंकार और विकृत मानसिकता का परिचायक है। राहुल गांधी को यह बात गांठ बांध लेनी चाहिए कि देश और बिहार की जनता अपने प्रिय नेता मोदी का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।”

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups