Fraud Case in Betul : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जनपद पंचायत बैतूल (Janpad Panchayat Betul) में पदस्थ तीन कर्मचारियों द्वारा छात्रावासों के बिजली बिलों के नाम पर करीब 40 लाख रुपए का गबन (Embezzlement of ₹40 lakh) करने का मामला सामने आया है। कर्मचारियों ने बिजली वितरण कंपनी एमपीईबी के खाते की जगह फर्जी बैंक खातों (fake bank accounts) में राशि जमा कराई। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तीनों को निलंबित कर दिया है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी (Collector Narendra Kumar Suryavanshi) ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि जनपद पंचायत में पदस्थ लेखाधिकारी वर्षा कमाविसदार, सहायक लेखाधिकारी नितेंद्र कुमार पांडे और रसोइया छत्रपाल मर्सकोले ने वर्ष 2021 से 2025 तक यह गबन किया। ये तीनों हर माह छात्रावासों के बिजली बिल दो बार भरते थे, एक बार असली एमपीईबी खाते में और दूसरी बार एमपीईबी नाम से बनाए गए फर्जी खाते में।
कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत की सीईओ शिवानी राय ने अनियमितता पकड़ी, जब उन्होंने देखा कि हर माह दो-दो बार बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। जांच में करीब 40 लाख चार हजार रुपए से अधिक का गबन सामने आया।
प्रारंभिक जांच के बाद तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शाहपुर कार्यालय रखा गया है।
सूर्यवंशी ने बताया कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड रसोइया छत्रपाल मर्सकोले है, जिसे 2018 में जनपद पंचायत बैतूल में अटैच कर लेखा शाखा में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य सौंपा गया था। उसने लेखाधिकारी और सहायक लेखाधिकारी के साथ मिलकर एमपीईबी के नाम से फर्जी वेंडर तैयार किए और अपने साथियों के निजी खातों को जोड़ दिया। कलेक्टर ने कहा, "मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाने में आवेदन दिया गया है।"



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Oct 25 , 2025, 12:11 PM