Politics: महागठबंधन ने सबसे बड़े ठग को नेतृत्व करने के लिए चुना : अजय आलोक!

Fri, Oct 24 , 2025, 09:05 PM

Source : Uni India

पटना। भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक (Ajay Alok) ने महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बनाए जाने को लेकर शुक्रवार को निशाना साधते हुये कहा कि महागठबंधन ने सबसे बड़े ठग को नेतृत्व करने के लिए चुना है। आलोक ने आज यहां भाजपा मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि आईआरसीटीसी होटल के मामले में तेजस्वी यादव आरोपी हैं। 

उन्होंने कहा कि इस सरकारी होटल को निजी क्षेत्र के व्यक्ति को देने के बदले में पटना में साढ़े तीन एकड़ जमीन ली गई। जब इस पर मॉल बनाने की शुरुआत की गई, तो उसमें मिट्टी भी संजय गांधी (Sanjay Gandhi) जैविक उद्यान से भरी जा रही थी। उन्होंने फेयर ग्रो होल्डिंग कंपनी की चर्चा करते हुए कहा कि टिस्को का साढ़े तीन कट्ठा में बना मकान उसने अपने नाम करवा लिया। 29 साल की उम्र में तेजस्वी यादव के पास पांच मकान, 47 जमीन के टुकड़े सहित कुल 52 संपत्तियां हैं। कई मामलों में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मामले दर्ज किए हैं और वह आरोपी हैं।

‎ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पहले तेजस्वी यादव को खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त होने की कोशिश करनी चाहिए। भ्रष्टाचार का चस्का इन्हें बचपन से ही लग गया था। ‎उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 में लालू यादव के बड़े भाई मंगरु यादव थे। उनकी करीब साढ़े चार कट्ठा जमीन भी उनके बेटे से तेजस्वी और तेजप्रताप के नाम से लिखवा लिया गया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की कई संपत्तियों को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जब्त कर लिया गया है, जिनकी कीमत करीब साढ़े आठ हजार करोड़ आंकी गई है। सारे दस्तावेज अदालत में जमा है।

‎ भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने नामांकन के समय एफिडेविट में अपनी इन कंपनियों का नाम नहीं दिया है। इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अगर राजद सत्ता में आएगी तो केवल लूट मचाएगी। उन्होंने महागठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने 243 सीटों पर 243 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन 254 उम्मीदवारों के साथ लठबंधन कर रहा है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
 दिल्ली पुलिस ने आईईडी विस्फोट की साजिश नाकाम की, पाकिस्तान से जुड़े आईएसआईएस के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया
हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर बड़ा हादसा! बाइक से टकराने के बाद बस में आग लगने से कम से कम 20 लोगों के ज़िंदा जलने की आशंका
पलामू में डाक्टरों की लापरवाही से गयी महिला की जान! इलाज के दौरान कटा आंत, गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मुआवजे की भी मांग की
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का पहला चुनावी दौरा ! जनजनायक कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरू करने जा रहे हैं चुनावी अभियान
एक ही दिन में दो हादसों से बिहार के सारण में कोहराम! सड़क दुर्घटना में एक की मौत, अज्ञात युवक का शव बरामद; जांच में जुटी पुलिस

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups