IPS Kumar case: आईपीएस कुमार मामले में सर्वसमाज ने सीटीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन!

Tue, Oct 14 , 2025, 07:57 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

सोनीपत: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में सर्वसमाज के लोगों ने यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा प्रदर्शन किया। साथ ही उपायुक्त की अनुपस्थिति में सीटीएम डा. अनमोल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले यहां बस स्टैंड के नजदीक अंबडेकर पार्क में एकत्रित हुए। बस स्टेंड से पैदल मार्च करते हुए गीता चौक, गोहाना रोड फ्लाईओवर, ककरोई चौक होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे, जहां पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सर्वसमाज के लोगों ने ज्ञापन में कहा है कि हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस कुमार द्वारा सुसाइड नोट में जातिगत उत्पीड़न का उल्लेख करते हुए आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। आईपीएस कुमार द्वारा सुसाइड नोट में उल्लेख किए गए अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्वसमाज के लोगों ने अंबेडकर पार्क से लघु सचिवालय तक रोष प्रदर्शन किया। लघु सचिवालय पर पहुंचकर सीटीएम डा. अनमोल को राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सर्वसमाज के इंद्रजीत खोखर, नरेद्र लोहट, नकीन मेहरा, वर्षा, नरेश नायक, जोगेन्द्र कुमार, बलराज बामनिया, सतबीर निर्माण, सतबीर, धर्मपाल तूर, हवासिंह बोहत, अशोक विडला, अजय सारसर, धर्मबीर, ओमप्रकाश सहित काफी संख्या में ज्ञापन देने पहुंचे। सर्वसमाज के लोगों ने आईपीएस कुमार मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

सर्वसमाज ने सीटीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि आईपीएस कुमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा,"मैं एक ईनामदार अधिकारी था लेकिन मुझे मेरी जाति के कारण बार-बार अपमानित किया गया। मेरे वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझे मानसिक रूप से प्रताडित किया, मेरी छवि को धूमिल किया गया और आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। मैने कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत दी लेकिन मेरी आवाज को दबा दिया गया।"

ज्ञापन में सर्वसमाज ने कहा कि इस घटना से सर्वसमाज के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। सर्वसमाज ने आईपीएस कुमार मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि दलित समाज से आने वाले 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार (52) ने गत सात अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी। 

कुमार ने मौत से पहले कथित तौर पर लिखे आठ पन्नों के 'अंतिम नोट' में, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पूर्व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया समेत आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर कथित तौर पर उन्हें परेशान करने तथा उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नोट में कुछ अन्य अधिकारियों द्वारा जाति-आधारित भेदभाव समेत कथित उत्पीड़न का भी विवरण दिया है।

इस बीच कुमार के आत्महत्या मामले को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। सभी राजनीतिक दलों के नेता आईपीएस कुमार के परिजनों से मिलने चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दलित संगठन और विपक्षी दल इस मुद्दे पर राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं। 

वहीं पूरन कुमार का परिवार भी जिद पकड़कर बैठा है कि डीजीपी कपूर और रोहतक से हटाए जा चुके पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानिया के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इस जिद के कारण ही अभी तक पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है। दिवंगत कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार कुछ नरम पड़ती नजर भी आ रही हैं लेकिन उनके भाई आम आदमी पार्टी से बठिंडा ग्रामीण से विधायक अमित रतन अड़ गए हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups