दिल्ली की रणजी टीम में पहली बार प्रियांश आर्या, नीतीश राणा की वापसी

Fri, Oct 10 , 2025, 12:42 PM

Source : Uni India

नयी दिल्ली: रणजी सीजन 2025-26 (Ranji Trophy squad for the 2025-26) के लिए दिल्ली की 24-सदस्यीय टीम में विस्फाेटक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) को जगह मिली है। साथ ही नीतीश राणा (Nitish Rana) भी वापसी हुई हैं। आर्या ने अपने पहले आईपीएल सीजन में ही पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए 475 रन बनाए थे और पर्दापण सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने थे। वह दिल्ली की ओर से टी-20 और लिस्ट-ए मैच तो खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रथम श्रेणी में अभी तक पर्दापण नहीं हुआ है।

 उन्होंने हाल ही में भारत ए के लिए पर्दापण करते हुए कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी। आर्या के अलावा टीम में नीतीश राणा की वापसी हो रही है। राणा ने दिल्ली के लिए ही अपना घरेलू डेब्यू किया था, लेकिन पिछले दो सत्र से वह उत्तर प्रदेश के लिए खेले थे। उन्होंने इस साल दिल्ली क्रिकेट सर्किट में वापसी करते हुए दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के 11 मैचों में 65.50 की औसत और 181.94 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए और अपनी कप्तानी में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को विजेता बनाया था। रणजी के इस सत्र के लिए आयुष बदोनी कप्तान है, जबकि यश ढुल को उपकप्तान बनाया गया हैं।

 बदोनी ने पिछले साल बीच सत्र से दिल्ली की कप्तानी मिली थी और गेंद व बल्ले दोनों से उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (499 रन और 13 विकेट) बने थे। उन्होंने हाल ही में भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक अनाधिकृत टेस्ट और दो एक-दिवसीय मैच भी खेले थे, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक था। इससे पहले उन्होंने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए ईस्ट जोन के खिलाफ नाबाद 204 रनों की पारी खेली थी। वहीं ढुल ने पिछले साल दिल की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए रणजी सीजन में दो शतकों और एक अर्धशतक के साथ 444 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीजन की शुरूआत में दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के खिलाफ शतक लगाया और फिर ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए 92 रनों की पारी खेली।

दिल्ली की इस टीम में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की वापसी होनी थी, लेकिन डीडीसीए द्वारा जारी टीम सूची में फिलहाल उनका नाम नहीं है। उनका चयन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा जारी फिटनेस रिपोर्ट और उनकी उपलब्धता पर निर्भर है। अगर वह उपलब्ध होते हैं तो वह टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। हालांकि 15 अक्टूबर से हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के पहले मैच में उनके उपलब्ध होने की संभावना बहुत कम है।

इस टीम में अनुज रावत, प्रणव राजवंशी और तेजस्वी दहिया को लेकर कुल तीन विकेटकीपर हैं। जबकि तेज गेंदबाजी में सिमरजीत सिंह की वापसी हुई है, जो पिछले सप्ताह भारत ए की एक-दिवसीय टीम में थे, हालांकि उन्हें कोई मैच नहीं मिला था। इस पूरे दल पर डीपीएल 2025 का प्रभाव दिखता है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। टीम में इशांत शर्मा को जगह नहीं मिली है। डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने बताया, “वह (इशांत) इस सीज़न भी सीमित ओवर क्रिकेट के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। 

वहीं विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेलने पर अभी डीडीसीए को कोई सूचना नहीं है।” दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम इस प्रकार है:- आयुष बदोनी (कप्तान), यश ढुल (उपकप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), अर्पित राणा, सनत सांगवान, सुमित माथुर, शिवम शर्मा, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, प्रणव राजवंशी, नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, आयुष डोसेजा, राहुल डागर, ऋतिक शौकीन, प्रियांश आर्या, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), वैभव कांडपाल, रोहन राणा और आर्यन राणा (फिटनेस के आधार पर)

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Nobel Peace Prize 2025: ट्रंप के हाथ से गया नोबेल शांति पुरस्कार ! मारिया कोरिना मचाडो को मिला; पढ़ें 'लौह महिला' का इतिहास
Nobel Peace Prize 2025 Live: सात युद्धों को रोकने के दावों के बीच डोनाल्ड ट्रंप की नज़र इस पुरस्कार पर, क्या वाकई हैं हकदार ?
पश्चिम बंगाल नगरपालिका भर्ती घोटाला: मंत्री सुजीत बोस के ठिकानों सहित 11 स्थानों पर ईडी की छापेमारी
तलाशी अभियान बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय के चलाए धनशोधन अधिनियम 2002 के तहत ED की जबरदस्त कार्रवाई, MLA केसी वीरेंद्र के पास से जब्त किया 40 Kg सोना
Bihar Assembly Elections 2025 : 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कुशवाहा के अरमानों पर जनता ने पानी फेर दिया था, सदन में खाता भी नही खुला

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups