पटना। भारत निर्वाचन आयोग (Bihar Assembly elections) की ओर से सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। इसकी जानकारी देते हुये बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह (Vinod Singh Gunjyal) गुंजियाल ने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है और सारे राजनीतिक पोस्टर- बैनर आदि को आगामी 24 घंटे के अंदर सार्वजनिक स्थानों से हटाने का आदेश संबंधित विभागों को दे दिया ग. या है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गुंजियाल (Chief Electoral Officer) ने बताया कि आयोग के निर्देश पर निर्वाचन विभाग की ओर से आवश्यक दिशा- निर्देश सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, वरीय पुलिस अधीक्षकों को जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में चार लाख मतदान कर्मी और 4.5 लाख सुरक्षाकर्मी लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में व्यय के लिहाज से संवेदनशील 32 विधानसभा क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं। इस संदर्भ में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, डीआरआई आदि एनफोर्समेंट एजेंसी के साथ बैठक हुई है। चुनाव के दौरान जब व्यय पर्यवेक्षक आयेंगे तब इसपर और मंथन होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गुंजियाल ने बताया कि दक्षिण बिहार के छह जिलों में 2,100 मतदान केंद्र को नक्सल विरासत वाले मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हित की गयी है। इन जिलों पर आयोग की नजर रहेगी और किसी भी स्थिति से निबटने के लिये पर्याप्त सुरक्षा बल यहां तैनात किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य में नाव द्वारा मतदान दल की पहुंच वाले 197 मतदान केंद्र बनाये गये हैं और दियारा इलाके में घोड़े पर गश्त कर कवर किये गये मतदान केंद्र की संख्या 250 है। मुह्क्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री गुंजियाल ने बताया कि 30 सितंबर तक राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है। इनमें से पहली बार मतदाता बनने वाले (18- 19) युवा मतदाताओं की संख्या 14,01,150 है। 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1,63,25,614 है और वरिष्ठ मतदाताओं (85 से अधिक) की संख्या 4,03,985 है। वहीँ सेवा मतदाताओं की संख्या 1,63,619 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 1,725 है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 3,49,82,828 है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान जोड़ी गयी महिला मतदाताओं की संख्या 10,30,577 है। प्रारूप (ड्राफ्ट) मतदाता सूची में महिला मतदाताओं की संख्या 3,41,51,338 थी। लैंगिक अनुपात 892 है और 18- 19 वर्ष की महिला मतदाताओं की संख्या 5.84 लाख है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 90,712 है। इनमें से 13,911 शहरी मतदान केंद्र और 76,801 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। बिहार में प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 818 है। दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र 292, महिला प्रबंधित मतदान केंद्र 1,044 और युवा प्रबंधित मतदान केंद्र की संख्या 38 है। प्रदेश में कुल 1,350 आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री गुंजियाल ने कहा कि युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने और युवाओं को स्वीप अभियान से जोड़ने के लिये 243 सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। श्री गुंजियाल ने बताया कि एसआईआर के दौरान पहली बार पंजीकृत हुये मतदातों की संख्या 4.19 लाख है। उन्होंने बताया कि राज्य के कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 203 क्षेत्र सामान्य, 38 अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित विधानसभा क्षेत्र हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Oct 06 , 2025, 09:32 PM