नयी दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 04 से 06 जनवरी 2026 को होने वाले डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इनिसिएटिव (Digital Infrastructure Growth Initiative) फेस्ट और 10वें द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TiE) का लोगो और पोस्टर यहां सोमवार को जारी किया गया। राजस्थान सरकार के आईटी एवं युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजधानी दिल्ली के वाणिज्य भवन में इस सम्मेलन का पुनरावलोकन (कर्टेन रेजर) जारी कर विस्तार से जानकारी दी।
श्री राठौर ने बताया कि राजस्थान डिजिफ़ेस्ट तकनीक और उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। इस बार प्रदेश सरकार जयपुर में पहली बार डिजिफेस्ट के सहयोग से 10वें टीआईई ग्लोबल सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। जो प्रदेश के युवाओं के सपनों को उड़ान देने के साथ उद्यम एवं व्यापार के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।
श्री राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में राजस्थान का बहुत बड़ा योगदान रहने वाला है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में प्राकृतिक संसाधनों के साथ सबसे बड़ी युवा कार्यशक्ति भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान कर रही है। राठौर ने कहा कि राजस्थान में उद्यम और व्यापार के लिए अनुकूल नीतियों और व्यापक आधारभूत ढांचे के कारण 35 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि देश का अगला साइबर सिटी राजस्थान में स्थापित होगा, उन्होंने आगे कहा कि फ्रेट कॉरिडोर में 500 किलोमीटर सड़क राजस्थान से होकर गुजरती है जिससे प्रदेश में रोजगार, व्यापार के नये द्वार खोलेगा। श्री राठौर ने कहा कि राजस्थान लॉजिस्टिक व्यापार के साथ सप्लाई चेन में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है।
ज्ञात रहे कि राजस्थान का डिजी फेस्ट आयोजन युवाओं को स्टार्टअप्स, निवेशकों, शिक्षाविदों और कॉर्पोरेट्स के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। जबकि टीआईई 14 देशों में 15,000 से अधिक सदस्यों के साथ, स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने और वैश्विक स्तर पर नवाचार को सक्षम बनाने में एक प्रेरक शक्ति रहा है। जो दुनिया भर के उद्यमियों, निवेशकों, सलाहकारों, नीति निर्माताओं और उद्योग जगत के नेताओं को अंतर्दृष्टि साझा करने, सहयोग बढ़ाने और नवाचार एवं उद्यमशीलता की भावना को साझा करता है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Oct 06 , 2025, 08:03 PM