लखनऊ, 05 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा, सुशासन और विकास के मुद्दे पर मौजूदा विधानसभा चुनाव (Assembly elections) पूरी मजबूती के साथ लड़ कर भारतीय जनता पार्टी (B J P) 80 फीसदी सीटों के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रही है। सात चरणों का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद यहां पार्टी के प्रदेश दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत में श्री योगी ने शनिवार शाम कहा कि समाज को जाति, मत, मजहब के नाम पर बांटने की विपक्ष की कोशिशें नाकामयाब रहीं। दो माह के मैराथन चुनावी अभियान के दौरान मिले अपार जनसमर्थन के बाद यह तय हो गया है कि 10 मार्च को 80 फीसदी सीटों के साथ भाजपा की डबल इंजन की सरकार फिर से बनने जा रही है। शेष 20 फीसदी सीटों के लिए विपक्ष में बंटवारा होगा। उन्होने कहा कि 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन में भाजपा ने लोककल्याण संकल्प पत्र जारी किया था। उसमें प्रदेश को दंगामुक्त और भयमुक्त बनाने की बात कही गई थी। आज बुंदेलखंड (Bundelkhand), पूर्वांचल, विंध्य क्षेत्र, पश्चिमी और मध्य सहित प्रदेश के सभी हिस्सों में जनता खुद सुरक्षित होने की बात कह रही है। सीएम ने बताया कि महिला, बहन और बेटियों ने पूरे मन से भाजपा को आशीर्वाद दिया है। कई जगह यदि घर के पुरुषों का मत भिन्न रहा तब भी माताओं ने भाजपा को ही चुना है। श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान अराजकता का तांडव होता था, लेकिन इस बार छह चरण पूरी तरह शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुए हैं। यह प्रदेश में कानून के राज का परिचायक है। डबल इंजन की सरकार ने जो कहा सो पूरा किया है। सीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमें सभी 75 जिलों में जाने का मौका मिला। इन 75 जिलों की सभी 403 विधानसभा सीटों पर जो उत्साह नजर आ रहा है, उससे नजर आ रहा है कि भाजपा फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले क्षेत्रीय दलों ने जाति, मत, मजहब के आधार पर विभाजित किया था, जिसका नतीजा हुआ कि मूल समस्याओं पर जो ध्यान होना चाहिए था, उस पर ध्यान नहीं दिया गया। 2014 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ काम किया, जिसका परिणाम आपने बीते वर्षों में देखा होगा। देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा, आस्था का सम्मान, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव जनता तक पहुंचाने का काम भाजपा ने किया है।
उन्होने कहा कि 2017 तक जिस प्रदेश में डेढ़ एक्सप्रेस-वे थे, आज सात नए बन रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लोकार्पित हो चुका है, जबकि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम चरण में है। लखनऊ-क़ानपुर एक्सप्रेस-वे,गंगा एक्सप्रेस-वे, बलिया और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। तो, गोरखपुर-सिलीगुड़ी और वाराणसी-कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए केंद्र सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की पहचान एक दंगा वाले राज्य के तौर पर थी। अराजकता, टूटी सड़कें, बिजली गायब होना, यही उत्तर प्रदेश की पहचान थी। जिस प्रदेश में आजादी के बाद 70 सालों में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे, वहां आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं। श्री योगी ने कहा कि मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो गया है। भदोही में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। मऊ, चन्दौली को मेडिकल कॉलेज का उपहार मिलने जा रहा है। वाराणसी में एम्स के समकक्ष चिकित्सा संस्थान तैयार हो रहा है। 46 जिलों में आईसीयू की सुविधा नहीं थी, आज एक भी जिला ऐसा नहीं, जहां आईसीयू बेड न हों। हर जिले में 3-7 लाइफ़ सपोर्ट एम्बुलेंस मौजूद हैं। 2.61 करोड़ लोगों को मिले व्यक्तिगत शौचालय का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ शौचालय बनाने का कार्यक्रम ही नहीं था। बल्कि ये नारी गरिमा व सुरक्षा का प्रतीक भी बना है। उज्ज्वला के माध्यम से महिलाओं को रसोई के धुएं से निजात मिली है तो कार्बन जनित बीमारियों का खतरा भी कम हुआ है। सपा सरकार ने पांच साल में केवल 18000 आवास स्वीकृत किये थे, हमने तो 43 लाख 50 हजार गरीबों के अपना घर का सपना पूरा किया है। भारतीय आस्था के मानबिन्दुओं के सम्मान का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का भी उल्लेख किया। सीएम ने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव, काशी की देव दीपावली, बरसाना का रंगोत्सव दुनिया को भारत की संस्कृति से परिचय करा रहा है। विंध्य धाम, नैमिष धाम, शुकतीर्थ के विकास का काम तेजी से चल रहा है। यह आस्था का सम्मान है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Mar 06 , 2022, 09:36 AM