सना: यमन की राजधानी सना में इजरायल के हवाई हमले (Israeli air strikes in Yemen) में मारे गये 46 लोगों में से 26 लोग स्थानीय मीडिया संस्थान के कर्मचारी थे। यमन के हूती समूह (Houthi group) ने रविवार की इसकी जानकारी दी। एक बयान में हूती समूह ने कहा कि हमले में मध्य सना में तहरीर चौक पर स्थित दो समाचार पत्रों- 26 सितंबर और अल-येमन के कार्यालय ध्वस्त हो गये। उन्होंने कहा कि इस हमले से उनका मीडिया संचालन कमजोर नहीं होगा।
हूती नियंत्रित स्वास्थ्य अधिकारियों (Houthi-controlled health officials) ने कहा कि हमले में 165 लोग घायल हुये जिनमें महिला और बच्चे शामिल हैं। हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने क्षतिग्रस्त आवासीय इमारतें और मलबे में खोजबीन कर रहे बचावकर्मियों का फुटेज जारी किया। इजरायली सेना ने कहा कि उसने सैन्य शिविरों, हूतियों के जनसंपर्क मुख्यालय और एक ईंधन भंडारण स्थल को निशाना बनाया। इजरायली सेना ने साथ ही कहा कि ये कार्रवाई हूती समूह द्वारा किये गये ड्रोन और मिसाइल हमले के जवाब में थी।
हूती के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने इस हमले का जवाब देने की कसम खाई। श्री याह्या का कार्यालय भी पिछले सप्ताह में हुये हवाई हमले में नष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि यह हमला अनुत्तरित नहीं रहेगा। हूतियों ने इजरायली आक्रमण के जवाब में हमले जारी रखने और गाजा में युद्ध तथा नाकाबंदी को खत्म करने के लिए दबाव बनाने का संकल्प किया। गौरतलब है कि हूतियों ने अधिकतर उत्तरी यमन को अपने कब्जे में ले रखा है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Sep 15 , 2025, 02:58 PM