मुंबई: टीवी रियलिटि शो बिग बॉस (TV reality show Bigg Boss) में एंट्री दिलाने का झांसा देकर भोपाल के डा. अभिनीत गुप्ता से 10 लाख रूपए की ठगी का सनसनीखेज केस सामने आया है. बिल्कुल फिल्मी स्टाइल मे बिग बॉस में एंट्री करवाने के नाम पर डॉक्टर अभिनीत से मुंबई के जालसाज ने दस लाख रुपये ऐंठ लिए. अब इसकी एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है और पुलिस धोखेबाज की तलाश में लगी है. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता (Dermatologist Dr. Abhineet Gupta) ने अपने साथ हुई धोखेबाजी की पूरी कहानी पुलिस को बताई है. अभिनीत गुप्ता ने बताया कि 2022 में करण सिंह भोपाल ऑडिशन (Bhopal for audition) के लिए आए थे जहां उनसे मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि आप बिग बॉस में ट्राइ क्यों नहीं करते.
उन्होने कहा कि उनकी बिग बॉस मे अच्छी पहचान है और वह मेरी बैकडोर एंट्री वहाँ करवा देंगे. उन्होने एक करोड़ रुपये देने की बात कही, मैंने कहा कि मेरे पास उतने पैसे नहीं है. फिर वह मुंबई चले गए और उन्होंने फोन पर मेरी बात अपने सहयोगियों से करवाई. उन्होने मुझसे 60 लाख रुपये देने की बात की और कैश पैसे देने की बात कही. उन्होने मुझे मुम्बई बुलाया और इंडेमोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश शाह से मुलाकात करवाई.
बीकेसी मे स्थित हरीश शाह के ऑफ़िस में मेरी मीटिंग हुई जहां करण सिंह, सोनू कुंतल, प्रियंका बनर्जी भी थी. मुझे लगा कि मामला भरोसे लायक है. फिर उन्होंने मुझसे पैसे मांगे तो मैंने कहा कि बिग बॉस को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी इंडेमोल के बैंक अकाउंट में मैं पैसे ट्रांसफ़र करूंगा लेकिन करण सिंह ने कहा कि नहीं मुझे उन्हें पैसे कैश देने होंगे. मैंने नकद न देने की बात कही तो उन्होंने कहा कि अडवांस के रूप में 10 लाख रुपये दे दें मैंने भोपाल पहुँचकर करण सिंह को दस लाख रुपये ट्रांसफर किए.
मगर जब बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की गई तो उसमें मेरा नाम नहीं था. जब मैंने करण सिंह प्रिंस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीच शो में एंट्री होगी. लेकिन 'बिग बॉस' शो खत्म हो गया तो उन्होंने कहा कि अगले सीजन में करवाएंगे. वापस मुझे मुम्बई बुलाया वह मुझे बिग बॉस के सेट पर लेकर गए और शो के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात करवाई. लेकिन कुछ नहीं हुआ सीजन 17 भी खत्म हो गया तो मैंने करण सिंह से 10 लाख रुपये लौटाने को कहा. लेकिन वह मुझे घुमाते रहे.
आख़िर मे मैं पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाने गया लेकिन वहाँ भी काफी देर की गई और लगभग दो साल बाद बड़ी परेशानी से एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी करण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 यानी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है." भोपाल के डा अभिनीत गुप्ता ने कहा कि मैं सभी को जागरूक करना चाहता हूं कि करण सिंह प्रिंस जैसे लोग मेरी तरह बहुत से लोगों के साथ धोखेबाजी कर रहे होंगे. तो आप लोग बिग बॉस में एंट्री करवाने की लालच में न पड़े, इसका कोई शॉर्ट कट नहीं होता, ऐसे धोखेबाजो से सावधान रहें."
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Aug 11 , 2025, 12:39 PM