देश में कोरोना मामलों में कमी, पिछले हफ्ते कुल सक्रिय मामले 5608; बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 18256 तक

Fri, Jun 20 , 2025, 01:03 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नयी दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों (cases of corona infection) में कमी देखी गयी है और शुक्रवार को कुल सक्रिय मामलों (active cases) की संख्या घटकर 5608 रह गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना संक्रमित 1092 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 18256 तक पहुंच गयी और इस अवधि में चार और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 120 पहुंच गया है। गौरतलब है कि 22 मई को देश में कोराना के सिर्फ़ 257 मामले सक्रिय थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 120 पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और पंजाब में कोराना संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हो गयी। इस अवधि में जहां नौ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी, वहीं 16 राज्यों में सक्रिय मामलों में कमी आयी है। जबकि अन्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोराेना संक्रमण के मामले प्राप्त नहीं हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नये वेरिएंट, विशेष रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में पहचाने गये एनबी.1.8.1 सबवेरिएंट के कारण संक्रमण हो रहा है। इन वेरिएंट्स की जांच चल रही है। मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के मामलों में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, हांलाकि आज सुबह तक 125 सक्रिय मामले घटने के साथ इसका आंकड़ा 1184 रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में दो मामले घटने से संक्रमितों की कुल संख्या 630 हो गयी। महाराष्ट्र में 54 मामले घटने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 389 रह गयी और गुजरात में 134 मामले घटने से कुल संख्या घटकर 912 रह गयी है।

पश्चिम बंगाल का नवीनतम आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन वहां कोरोना के सक्रिय मामले 747 है। कर्नाटक में 68 मामले घटने से कुल सक्रिय मामले 398 रह गये। तमिलनाडु में 176, उत्तर प्रदेश में 259, राजस्थान में 245, हरियाणा में 104, मध्य प्रदेश में 119, आंध्र प्रदेश में 44, ओडिशा में 52, छत्तीसगढ में 55, बिहार में 32, सिक्किम में 50, पंजाब मेें 54, झारखंड में 20, असम में 32, मणिपुर में 51, जम्मू-कश्मीर में 19, तेलंगाना में नौ, गांवा और पुड्डुचेरी में पांच-पांच, लद्दाख में तीन, उत्तराखंड में आठ, त्रिपुरा और चंड़ीगढ़ में दो-दो, हिमाचल प्रदेश और नागालैंड़ में एक-एक सक्रिय मामले हैं। मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का फिलहाल कोई सक्रिय मामला नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों ने लोगों से कोराना नियमों का पालन करने और मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों खासकर उन क्षेत्रों में जहां मामलों में वृद्धि हो रही है, जाने से बचने की अपील की है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups