लखनऊ. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के पांचवें चरण (Fifth Phase Polling) का मतदान रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो चुका है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन दिख रही है। इस चरण में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं. इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य के 24 करोड़ लोगों के कल्याण का काम किया है. इसलिए लोग कमल खिलाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि सिराथू के लोग कमल खिलाएंगे और सिराथू के बेटे को भारी मतों से जीत दिलाएंगे. भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि वे कमल खिलाएंगे.’
11.00 AM: मानिकपुर 237 विधान सभा के बूथ संख्या 320 में वृद्ध मतदाताओं को पीठासीन अधिकारी द्वारा वोट न डालने देने का लगा आरोप. वृद्ध मतदाताओं के बदले पीठासीन अधिकारी चंद्र मोहन शुक्ला खुद डाल रहे वोट. मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी पर लगाये गंभीर आरोप.
10.20 AM: कौशाम्बी- पोलिंग बूथ पर नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां. मोबाइल लेकर पोलिंग बूथ में जा रहे हैं मतदाता. वोट डालते EVM के साथ फोटो फेसबुक पर हुआ वरायल. प्रशांत केशरवानी ने EVM मशीन के साथ ली फोटो. सिराथू विधानसभा के अझुवा का बताया जा रहा फ़ोटो.
10.00 AM: प्रतापगढ़- सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद मौर्या ने डाला वोट. परिवार संग किया मताधिकार का प्रयोग. अपना दल K की कृष्णा पटेल के खिलाफ भाजपा से चुनावी मैदान में है राजेन्द्र मौर्या. शहर के चिलबिला बूथ पर किया वोटिंग.
9.50 AM: अयोध्या- पूर्व राज्य मंत्री व अयोध्या विधानसभा से सपा प्रत्याशी पवन पांडे ने डाला वोट. आदर्श इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर किया मताधिकार का प्रयोग.
9.40 AM: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ मैदान में ताल ठोक रही समाजवादी गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने दावा किया है कि जनता का साथ समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ है और सिराथु अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है.
9.30 AM: पांचवें चरण में पहले दो घंटे में 12 जिलों की 61 सीटों पर औसतन 8.02 फ़ीसदी मतदान हुआ. सर्वाधिक 11.40 प्रतिशत मतदान कौशांबी जिले में हुआ. वहीं बाराबंकी में सबसे कम 6.11 प्रतिशत मतदान हुआ.
9.15 AM: जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के अध्यक्ष और कुंडा विधानसभा सीट से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने बेंती के एक बूथ पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि खुद का रिकॉर्ड तोडना ही चुनौती है. इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोडूंगा.
9.10 AM: अयोध्या- मिल्कीपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक गोरखनाथ बाबा ने डाला वोट. अमर शहीद इंटर कॉलेज सआदतगंज पूर्वी मतदान केंद्र में किया मताधिकार का प्रयोग.
9.00 AM: अयोध्या विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने डाला वोट. मनोहर लाल इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में किया मताधिकार का प्रयोग.
8.50 AM: प्रयागराज- ईवीएम मशीन खराब होने से 1 घंटे विलंब से शुरू हुआ मतदान. विकास खंड बहरिया के प्राथमिक विद्यालय छाता मतदान केंद्र का मामला. प्राथमिक विद्यालय करछना में भी ईवीएम मशीन खराब. मशीन खराब होने से प्रभावित हुआ मतदान. बूथ संख्या 297 की ईवीएम मशीन खराब.
8.40 AM: प्रतापगढ़ के रामपुर खास से कांग्रेस प्रयाशी और मुजूदा विधायक आराधना मिश्रा संग्रामगढ़ के बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान आराधना मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत आपका वोट है. देश और अपने भविष्य के लिए वोट अवश्य करें.
8.32 AM: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बाहुगुणा जोशी ने पांचवें चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 70 फीसदी मतदान होगा और हमें बड़ी जीत मिलेगी. 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Feb 27 , 2022, 11:02 AM