कांग्रेस ही साफ सुथरी राजनीति के साथ कर सकती है देश की तरक्की : भूपेश बघेल

Thu, Feb 24 , 2022, 10:17 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और दिग्विजय सिंह ने सदर एवं रामपुरखास में जनसभा को किया संबोधित
प्रतापगढ़, 23 फरवरी (हि.स.)।
प्रतापगढ़ जिले के सदर और रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र (Rampurkhas Assembly constituency) में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) , दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने जनसभा को संबोधित किया। सदर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नीरज त्रिपाठी (Dr. Neeraj Tripathi) के समर्थन में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि समाधान देने वाली पार्टी और नीतियां सिर्फ कांग्रेस के पास है। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से लेकर मोदी (Modi) और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) तक बघेल ने अपने भाषण में घेरा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)ने रामपुरखास से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा मोना के समर्थन में रानीगंज कैथोला में आयोजित जनसभा में बुधवार को कहा कि जनता ने अच्छी तरह जांच परख लिया है कि कांग्रेस को छोड़कर कोई भी गैर कांग्रेसी दल देश को राजनीति में साफ सुथरा माहौल मुहैया नहीं करा सकती। भाजपा ने किसानों तथा नौजवानों व हर वर्ग से जुड़े लोगों के साथ जुमलेबाजी की धोखाधड़ी कर यूपी ही नहीं पूरे देश की जनता का विश्वास खो दिया है। भूपेश बघेल ने रामपुर खास मे विकास तथा काम के नाम पर जमकर चुनावी माहौल को परवान चढ़ाया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रमोद तिवारी ने सदैव विकास तथा सिद्धांतों की राजनीति की, जिसके कारण आज सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि रामपुर खास की आपकी विधायक आराधना मिश्रा मोना को देश के हर राज्य में सम्मान मिला करता है। यूपी में छुट्टा जानवरों की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की यहां भी सरकार बनीं तो छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गाय माता का किसानों से गोबर खरीदकर इसे खेती के लिए लाभप्रद बनाया जायेगा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के एक मुश्त किसान कर्ज माफी का भी बड़ा जिक्र करते हुए कहा कि यूपी मे योगी सरकार की अक्षमता से किसानों को न तो खाद मिल पा रही है और न ही बीज।
सीएम बघेल ने कांग्रेस की अनेक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा यूपी के सीएम योगी को यूपी की जनता इस बार राजनीतिक एकांतवास का फैसला सुनायेगी। भाजपा वाले समस्याएं पैदा करते हैं समाधान देने वाली पार्टी और नीतियां सिर्फ कांग्रेस के पास है।
भाजपा के झूठ और फरेब से जनता ऊबी : दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आराधना मिश्रा मोना को अपनी भतीजी तथा प्रमोद तिवारी को भाई का दर्जा देते हुए स्थानीय लोगों से कहा कि वह बेटी के सम्मान मे ऐसा शानदार जनादेश का फैसला सुनायें कि प्रमोद तिवारी की तरह बेटी मोना के नाम पर भी दुनिया मे एक और संसदीय रिकार्ड बन सके। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदैव झूठ का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठ और फरेब से ऊबी जनता योगी आदित्यनाथ की सरकार के पतन का भाजपा के लिए कड़वा फैसला सुनाने को तैयार है। रामपुर खास का यह कांग्रेसी गढ़ तो आज से ही उप्र मे भाजपा सरकार के सफाये का बिगुल बजा रहा है।
दिल्ली के पूर्व मंत्री परवेज हाशमी ने भी प्रमोद तिवारी से अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि प्रमोद तिवारी और क्षेत्रीय विधायक मोना ने दिल्ली सरकार मे उनके मंत्रित्व काल में दिल्ली से भी रामपुर खास के परिवहन यातायात का पैकेज मांगकर क्षेत्र विकास की जनप्रतिनिधियों के सामने नजीर रखी। परवेज हाशमी ने रामपुर खास के भाई चारे की इस मिसाल को भी यादगार पल करार दिया।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि जनता को राम राज की जगह यमराज का शासन देने वाली भाजपा तो कोरोना में मरे लोगों की आह से ही सत्ता से बेदखल हो जाएगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups