शिवसेना कॉंग्रेस होगी अब आमने सामने
मुंबई। मलाड़ स्थित एक गार्डेन का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) रखे जाने से बड़ा विवाद हुआ था। मनपा की सत्ताधारी शिवसेना अब इस मैदान का नाम झांसी की रानी रखने का प्रस्ताव रखा है। शिवसेना के इस प्रस्ताव पर शिवसेना कॉंग्रेस आमने सामने आने की सभावना जताई जा रही है वहीं समाजवादी पार्टी ने टीपू सुल्तान का नाम हटाकर झांसी की रानी रखे जाने का पहले ही विरोध कर दिया है।
बता दे कि मलाड स्थित एक गार्डेन का विकास स्थानीय विधायक असलम शेख ने कर उस मैदान का नाम टीपू सुल्तान रख दिया। असलम शेख ने मनपा नियमो के अनुसार मनपा सदन की किसी तरह मंजूरी लिए बिना नाम रखा था। मनपा नियमनुसार किसी गार्डन का नाम देने का प्रस्ताव स्थानीय नगरसेवक के द्वारा होना चाहिए और उसको मनपा सदन की मंजूरी मिलना अनिवार्य है । मलाड़ में जिस गार्डेन का नाम टीपू सुल्तान रखा गया उसको मनपा सदन की कोई मंजूरी नही दी गई थी।टीपू सुल्तान का नाम दिए जाने से भाजपा आक्रामक हो गई।
भाजपा के विरोध से घिरी शिवसेना
भाजपा नेताओं के विरोध के बाद शिवसेना नेताओ की खुल गई। शिवसेना नगरसेवकों ने गार्डेन का नाम झांसी की रानी रखने का प्रस्ताव रखा जिसकी मनपा के बाजार उद्यान समिति ने मंजूरी दे दी। अब आगे कज कार्रवाई के लिए मनपा आयुक्त के पास प्रस्ताव भेजा गया है। बता दे कि महापौर किशोरी पेंडेकर खुद ने इस मैदान का नाम झांसी की रानी देने की मांग रखी थी। जिसके बाद पी उत्तर वार्ड प्रभाग समिति अध्यक्षा संगीता सुतार कंदीवाली शिवसेना नगरसेवक एकनाथ हुंडारे शिवसेना विभाग प्रमुख सुधाकर सुर्वे, शिवसेना नगरसेविका गीता भंडारी, विनाया सावंत, उपमहापौर सुहास वाडेकर आदि ने बाजार समिति में गार्डेन का नाम झांसी की रानी देने की मांग को लेकर पत्र दिया है। मनपा बाजार उद्यान समिति अध्यक्ष प्रतिमा खोपड़े ने बताया कि गार्डेन का नाम झांसी की रानी देने का प्रस्ताव मंजूर कर मनपा आयुक्त के पास मंजूरी के लिए भेज दिए जाने की जनाकारी दी।
मलाड़ में कलेक्टर की जमीन पर यह गार्डेन बना हुआ है।जिसका सुशोभीकरण मंत्री असलम शेख (aslam sheikh) के फंड से किया गया था और नामकरण किया गया था जिसका भाजपा ने विरोध किया था। मैदान का नाम देने की मनपा म्हाडा एमएमआरडीए सहित किसी भी संस्था के द्वारा नाम नही दिया गया था।
समाजवादी पार्टी का विरोध
टीपू सुल्तान का नाम हटाकर झांसी की रानी (Jhansi ki Rani) देने का शिवसेना की मांग का समाजवादी पार्टी नेता एवं विधायक रईश शेख ने पत्र लिखकर किया।कॉंग्रेस अभी तक अपनी कोई भूमिका नही अस्पष्ट की है लेकिन मनपा सदन में प्रस्ताव आने के समय कॉंग्रेस और शिवसेना आमने सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सपा का कहना है कि टीपू सुल्तान अंग्रेजो से लड़ने वाले योद्धा के नाम से जाना जाता है इसके बावजूद विरोध किया जाना ठीक नही।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और शिवसेना दोनों हिंदुत्व दिखाने में जुटे होने का आरोप लगाया। झांसी की रानी नाम देने का प्रस्ताव शिवसेना नगरसेविका ने दिया है जिसकी मंजूरी मिलना तय है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Feb 23 , 2022, 07:48 AM